सरोवर प्राधिकरण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतर्गत काम करेगा। लिहाजा, विभाग में सरोवर प्राधिकरण के नए सेटअप की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया का कहना है कि, सरोवर प्राधिकरण से जुड़ी सारी प्रक्रियाएं बनाकर इसका प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाना है। सरोवर प्राधिकरण की मॉनिटरिंग में ही प्रदेश में नए तालाब बनने से लेकर इनकी मरम्मत के काम किये जाएंगे।
यह भी पढ़ें- भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन में पहुंचे शिवराज, इन महिला नेताओं को लेकर कही बड़ी बात
इस तरह काम करेगा प्राधिकरण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्राधिकरण के सेटअप में आईएएस को एमडी बनाया जाएगा। राजनीतिक नियुक्ति का प्रावधान नहीं रखा गया है। इसमें प्रशासनिक और तकनीकी रुप से सक्षम अफसरों को रखा जाएगा। प्रतिनियुक्ति पर भी पद भरेंगे। वहीं, जिस तरह प्रदेश में मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन(एमपीआरडीसी) और बाकी निर्माण और मानिटरिंग एजेंसी जिस तरह से काम करती है, ठीक उसी तरह प्राधिकरण भी काम करेगा।
यह भी पढ़ें- गेहूं के एक्सपोर्ट पर बैन लगने से कारोबारियों को झटका, माल से भरे 5 हजार ट्रक बंदरगाहों पर अटके
योजना के तहत ये काम होंगे
सरोवर प्राधिकरण के तहत अमृत सरोवर योजना से जुड़े सारे काम किये जाएंगे। इसकी गुणवत्ता और मानकों की क्रास चेकिंग के लिए सरोवर प्राधिकरण का सेटअप जिम्मेदारी संभालेगा। ग्राम पंचायत तालाब के किनारे फलदार पेड़, औषधीय पौधे लगाने के साथ साथ तालाब में मछली पालन भी किया जाएगा।
दूल्हे के हर्ष फायर का वीडियो वायरल, देखें वीडियो