राजस्थान में हुई गैंगवार में मारे गए भोपाल के कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक का बेटा यासीन मलिक अपराध की दुनिया में दबदबा बनाने की फिराक में है। भोपाल पुलिस ने यासीन मलिक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे बाउंड ओवर किया है। यासीन मलिक ने एक दिन पहले प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज स्टूडेंट का अपहरण कर मारपीट एवं धमकाया था। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा है। एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्तार मलिक के बेटे यासीन मलिक की सूचना देने वाले को 5000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 11 पुलिस टीम का गठन किया गया है। एक पुलिस टीम उत्तर प्रदेश भेजी गई है बाकी टीमें मध्य प्रदेश के शहरों में यासीन मलिक की तलाश कर रही है। आरोपी का पिता गैंगस्टर मुख्तार मलिक जून 2022 में राजस्थान में गैंगवार में मारा गया था। घायल अवस्था में जंगल में भटकते-भटकते उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : रन भोपाल रन में दौड़े 5000 युवा, देखें वीडियो
पिपलानी पुलिस के मुताबिक, रत्नागिरी पिपलानी निवासी 20 वर्षीय सिद्धार्थ भूषण एक निजी कॉलेज में बीटेक का छात्र है। गुरुवार को कॉलेज की छुट्टी थी, लेकिन कॉलेज में सेलेब्रिटी अरबाज खान का कार्यक्रम था। अरबाज खान को देखने के लिए सिद्धार्थ कॉलेज पहुंचा। दोपहर दो बजे वह कॉलेज के गेट पर था, तभी कॉलेज में पढऩे वाला यासीन मलिक पिता मुख्तार मलिक अपने साथी यश खरे के साथ आया। दोनों सिद्धार्थ को गाली देने लगे, उनके हाथ में डंडे थे। उनसे बचने के लिए सिद्धार्थ ने कोकता की ओर दौड़ लगा दी। यह देख यासीन और यश ने उसे पकड़ लिया। डंडे से उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने सिद्धार्थ को जबरदस्ती आई-20 कार में बैठाया और मारपीट करते रहे।