मीडिया से बातचीत के दौरान नर्सरी के मालिक रामकुमार राठौड़ ने बताया कि उन्हें राम मंदिर अयोध्या में फूलों की साज सज्जा आपूर्ति का ठेका मिला है। इसके लिए बोगनवेलिया के 35 हजार फूलों के 3 ट्रक पहले ही भेजे जा चुके हैं। इसमें कई सजावटी फूल भी हैं। राम मंदिर परिसर में रामपथ और धर्मपथ बोगनवेलिया फूलों से सजाए जाएंगे। इन फूलों की लंबाई 3 फीट है। इसके अलावा टिवृविया अर्जेंटीया, फॉक्सटेल पाम रॉयल पाम कोरियन कॉरपेट ग्रास सहित अन्य प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Temple : कार सेवकों की गुहार- बाबरी विध्वंस में हमारी बड़ी भूमिका, हमें तो बुलाए सरकार
5-6 प्रकार के फूल अयोध्या पहुंचाए गए
नर्सरी के मालिक रामकुमार राठौड़ का कहना है कि हमें अयोध्या के राम जन्मभूमि से 5 से 6 प्रकार के फूलों की आपूर्ति करने का ठेका मिला है, जिनमें सफेद, नारंगी, लाल और पीले सहित विभिन्न रंग के बोगनविलिया फूल शामिल हैं। इन प्रजातियों के फूल हर मौसम में खिलते हैं। इन प्रजातियों के फूल हर समय खिलते हैं। इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और कम पानी में भी पनप जाते हैं।
अबतक अयोध्या भेजे गए 50 हजार फूल
राठौड़ ने ये भी कहा कि उनकी नर्सरी को फूलों का ऑर्डर 3 महीना पहले अयोध्या राम मंदिर समिति द्वारा हमारी नर्सरी से ऑनलाइन कांटेक्ट किया था। 3 महीने पहले वहां से कुछ लोग हमारी नर्सरी विजिट करने भी आए थे। करीब दो महीने बाद फिर हमें फूलों का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। उन्होंने बताया कि पहले ही हम अयोध्या में 35 हजार फूलों को तीन ट्रकों के जरिए भेज चुके हैं। राठौड़ ने कहा कि 15 हजार फूल भेजे जाना अभी बाकी है। अब जिन फूलों को भेजा जाना है उनमें टिवृविया अर्जेंटीया, फॉक्सटेल पाम रॉयल पाम कोरियन कॉरपेट ग्रासकुल मिलाकर 50 हजार फूलों को भोपाल से ट्रैकों के जरिए अयोध्या पहुंचाया जा रहा है।