17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 फीसदी मतदान केंद्र संवदनशील, 600 से ज्यादा के रास्ते में गड्ढे

भोपाल. भोपाल संसदीय क्षेत्र के 23 लाख से अधिक मतदाताओं को मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतना होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जिले के 50 फीसदी बूथ संवेदनशील श्रेणी में तय किया हुआ है, जबकि 600 से अधिक मतदान केंद्र तक के पहुंच मार्ग खराब है। इसे लेकर की जा रही समीक्षा में ये स्थितियां सामने आ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
71068d0a-c2bd-4830-9e25-6da800965ca6.jpg

भोपाल. भोपाल संसदीय क्षेत्र के 23 लाख से अधिक मतदाताओं को मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतना होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जिले के 50 फीसदी बूथ संवेदनशील श्रेणी में तय किया हुआ है, जबकि 600 से अधिक मतदान केंद्र तक के पहुंच मार्ग खराब है। इसे लेकर की जा रही समीक्षा में ये स्थितियां सामने आ रही है। हालांकि अभी मतदान को करीब एक माह का समय बाकी है और प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी व निगम के इंजीनियर्स से बैठक कर पोलिंग बूथ तक के पहुंच मार्ग बेहतर करने के लिए कहा है। अब कितने बेहतर होते हैं ये देखने वाली बात है।

ऐसे समझे मतदान केंद्र की राह के गड्ढे
- कोलार में राजहर्ष कॉलोनी में तीन केंद्र तक के पहुंच मार्ग खराब है। सलैया, बैरागढ़ चिचली से कोलार रोड पर कोलार डेम तक 28 केंद्रों की राह खराब है।
- उत्तर विधानसभा में आरिफ नगर, करोद, शिव नगर, भानपुर, जेपी नगर व आसपास करीब 42 केंद्र की सडक़ों को सुधार की जरूरत है।
- नरेला में चांदबड़, बजरिया, सेमरा जैसी शहर से लगी कॉलोनियों में सडक़ सुधार की दरकार है।

उत्तर मध्य के साथ नरेला में संवेदनशीन मतदान केंद्र ज्यादा
- प्रशासन ने मतदान में किसी तरह की अप्रिय स्थिति या मतदाता के लिए परेशानी वाली स्थिति बनने नहीं देना चाहता है। यही वजह है कि विधानसभा की तुलना में लोकसभा में करीब डेढ सौ संवेदनशील मतदान केंद्र बढ़ा दिए हैं। विधानसभा में 1100 संवदनशील मतदान केंद्र थे जो अब 1250 हो गए हैं। इनपर प्रशासन माइक्रो ऑब्जर्वर की मदद से विशेष मॉनीटरिग रखेगा। इसके लिए 1250 माइक्रो ऑब्जर्वर को दो दिन तक ट्रेनिंग भी दी गई।


मतदान केंद्र
- 275 बैरसिया में
- 246 उत्तर भोपाल
- 338 नरेला
- 236 दक्षिण पश्चिम
- 247 मध्य भोपाल
- 383 गोविंदपुरा
- 372 हुजूर
- 266 सीहोर
2363 मतदान केंद्र है कुल
------------------------------------