भोपाल

एमपी में विकसित हो रहे 50 नए टूरिस्ट स्पॉट्स, पर्यटकों के लिए बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं

50 New Tourist Spots in MP : एमपी टूरिज्म बोर्ड ने 50 ऐसे स्थलों को विकसित करने वाला है जो पर्यटकों के लिए नया आकर्षण साबित हो सकते हैं। इनमे से कुछ स्थल बड़े शहरों के पास है जिन्हें ज्यादा लोग नहीं जानते है।

भोपालNov 13, 2024 / 04:40 pm

Akash Dewani

50 new tourist spots : मध्य प्रदेश में अब टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नई जगहों को चिंहित कर एमपी टूरिज्म बोर्ड उन्हें टूरिस्ट स्पॉट्स बनाने जा रहा है। पर्यटन बोर्ड ने इसके लिए प्रदेशभर में करीब 50 ऐसी जगहों को चिंहित किया है जो पर्यटकों के लिए नया आकर्षण साबित हो सकते हैं। यह वह स्थल होंगे जहां पर्यटकों को पौराणिक मंदिर, ऐतिहासिक भूमि या प्राकृतिक सौंदर्य का पूरी सुविधाओं के साथ अनुभव ले पाएंगे।
इनमें से कुछ स्थल ऐसे भी है जो भोपाल, ग्वालियर, जैसे इंदौर बड़े शहरों के पास है जिनकी जानकारी नहीं होने के कारण पर्यटक उस ओर नहीं जाते। इन स्थलों पर पर्यटन बोर्ड लगातार अपनी गतिविधियां चला रहा है। इसमें महिला पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े – दबंग अरशद समझकर पीटते रहे, वो बोला- ‘मैं अजहर हूं,’ कहानी सुनकर एएसपी का भी घूम गया माथा

इन जगहों को किया गया चिंहित :

  • रनेह वाटरफाल – खजुराहो
  • आशापुरी मंदिर समूह – भोजपुर
  • तामिया और देवगढ़ – पचमढ़ी
  • खारीगांव, केकड़िया, जगदीशपुर – भोपाल
  • मदन महल और गौरीघाट और नर्मदा के तटीय स्थल – जबलपुर
  • मितावली पड़ावली के मंदिर, चौंसठ योगिनी मंदिर, तेली का मंदिर, सहस्त्रबाहु मंदिर – ग्वालियर
  • सिंग्रामपुर – दमोह
  • लांझी का किला- बालाघाट
  • सिंधिया की छतरियां- शिवपुरी
  • काला ताजमहल, असीरगढ़ का किला और बुरहानपुर का किला – बुरहानपुर
  • ककनमठ मंदिर- मुरैना
  • पशुपतिनाथ व धर्मराजेश्वर मंदिर, चतुर्भुज नाला – मंदसौर
  • पातालकोट और तामिया- छिंदवाड़ा
  • सोनागिरी जैन मंदिर और दतिया का किला- दतिया
  • मोती महल- मंडला
  • बहुति झरना और क्योटी जलप्रपात- रीवा
  • भीमकुंड और जटाशंकर – छतरपुर
  • नजारा व्यू प्लाइंट, निदान कुंड और सद्भावना शिखर- दमोह
यह भी पढ़े – बच्चों के पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के साथ महिलाओं के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाते हैं आंगनबाड़ी केन्द्र

Hindi News / Bhopal / एमपी में विकसित हो रहे 50 नए टूरिस्ट स्पॉट्स, पर्यटकों के लिए बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.