scriptआरती में भक्तों का प्रवेश बंद, 5 लाख श्रद्धालु आएंगे खजराना गणेश मंदिर | 5 lakh devotees will come to Khajrana Ganesh temple Indore | Patrika News
भोपाल

आरती में भक्तों का प्रवेश बंद, 5 लाख श्रद्धालु आएंगे खजराना गणेश मंदिर

इंदौर के खजराना गणेश में दर्शन व्यवस्था चलित, New Year 2023 पर साल के पहले दिन खजराना मंदिर में पांच लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान।

भोपालDec 31, 2022 / 09:06 am

deepak deewan

khajrana_ganesha_31.png

इंदौर। हर साल की तरह इस बार भी नववर्ष अपने आराध्य के दर्शन—पूजन के साथ मनाने की तैयारी चल रही है। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को कई धार्मिक आयोजन होंगे। नववर्ष 2023 के पहले दिन 1 जनवरी को खजराना गणेश मंदिर में 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इस को ध्यान में रखते हुए कई नई व्यवस्थाएं की गई हैं.

खजराना मंदिर में 31 दिसंबर की रात 12 बजे होने वाली आरती में सिर्फ पुजारी ही शामिल होंगे. वे गर्भगृह में आरती करेंगे, श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा। मंदिर के पट भी आम दिनों की तरह रात 11 बजे ही बंद हो जाएंगे. नववर्ष के पहले दिन सुबह 5 बजे पट खुलेंगे। मंदिर समिति और पुजारियों ने बताया कि यदि सुबह जल्दी भक्तों की ज्यादा भीड़ होगी तो 4 बजे पट खोले जा सकते हैं।

नववर्ष के लिए खजराना गणेश मंदिर में खास दर्शन व्यवस्था की जा रही है। मंदिर समिति का अनुमान है कि इस साल करीब पांच लाख लोग गणेशजी की पूजा अर्चना कर नववर्ष की शुरुआत करेंगे। 1 जनवरी को रविवार की छुट्टी होने से भक्तों की संख्या अधिक रहेगी. इसके लिए दर्शन और पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किए जा रहे हैं। भक्तों को चार-चार की कतार में चलित दर्शन कराए जाएंगे।

पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश बंद रहेगा। 31 दिसंबर की रात 11 बजे से मंदिर में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. रात को 12 बजे होने वाली गणेश आरती पुजारियों द्वारा ही की जाएगी। भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर 1 जनवरी को सुबह 5 बजे खोला जाएगा।

https://youtu.be/WWvIEQiK0bI

Hindi News / Bhopal / आरती में भक्तों का प्रवेश बंद, 5 लाख श्रद्धालु आएंगे खजराना गणेश मंदिर

ट्रेंडिंग वीडियो