भोपाल

पिछले 24 घंटे में राजधानी में 5 अपहरण, 11 साल से लेकर 15 साल तक के इन बच्चों को ढूंढ रही पुलिस

शहर के अलग-अलग थानों में पहुंचे माता-पिता ने दर्ज कराया मामला, पुलिस ने की तफ्तीश शुरू

भोपालOct 20, 2022 / 01:51 pm

shailendra tiwari

भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में अपहरण के पांच मामले दर्ज किए गए हैं। अशोका गार्डन, पिपलानी, कटारा हिल्स, कोहेफिजा तथा हनुमानगंज थाने में मामले दर्ज किए गए हैं। मामले दर्ज कर पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल के अलग-अलग थानों में पिछले 24 घंटों में 5 अपहरण के मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 11 साल के बच्चों से लेकर 15 साल तक की किशोरी तक का मामला शामिल है। इनमें 15 साल की एक किशोरी है, जो हमीदिया अस्पताल से गायब हुई थी। 17 अक्टूबर की शाम 6 बजे से हमीदिया परिसर से गायब इस युवती की मां ने कोहेफिजा थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने 19 अक्टूबर की शाम 5 बजे इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। जिसका इन मामलों में अलग-अलग थानों में मांएं अपने बच्चों की गुमशुदगी लेकर पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई तो दो पिता पुलिस के पास अपने बच्चों को ढूंढ़कर लाने की गुहार लगाने पहुंचे। यह सभी शिकायतें शहर के अशोका गार्डन थाने, कटारा हिल्स थाने, हनुमानगंज थाने, कोहेफिजा तथा पिपलानी थाने में दर्ज की गई हैं। पुलिस ने माता-पिता की शिकायत के आधार पर धारा 363 के तहत अपहरण के मामले दर्ज किए हैं।

Hindi News / Bhopal / पिछले 24 घंटे में राजधानी में 5 अपहरण, 11 साल से लेकर 15 साल तक के इन बच्चों को ढूंढ रही पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.