भोपाल

कितना भी पुराना हो फोड़े-फुंसी या मुंहासे का डार्क स्पोट, इन घरेलू उपायों से हो जाएगा दूर

चेहरे पर फोड़े-फुंसी और उनसे पड़ने वाले धब्बों को दूर करने के 5 घरेलू उपाय..

भोपालMay 08, 2022 / 07:44 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. चाहे गर्मी हो या फिर सर्दी..मौसम कोई भी हो लेकिन चेहरे पर दाने, फोड़े और फुंसी होना आम बात है। इनके होने से चेहरे का निखार दबा-दबा सा दिखता है, कई लोग तो इन्हें दूर करने के लिए कई जतन भी करते हैं। लेकिन हम आपको आज ऐसे पांच घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप मुंहासों और दाने से पड़ने वाले डार्क स्पोट्स से छुटकारा पा सकते हैं। बता दें कि खासकर गर्मियों के मौसम में मुंहासे की समस्या लोगों को ज्यादा झेलने पड़ती है।


मुंहासे से डार्क स्पोट्स को हटाने के घरेलू उपाय

मेथी
मेथी के दाने चेहरे पर होने वाले काले धब्बों को मिटाने में काफी कारगर होते हैं। मैथी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो चेहरे पर मुंहासे, ब्लैकहेड्स और अन्य स्किन इंफेक्शंस को बढ़ने से रोकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए एक कटोरी में मेथी के दाने भिगो लें तकरीबन 5 घंटे बाद पीसकर महीन पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में गुलाब का जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट रख कर चेहरा धो लें।

 

एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक देने के लिए जाना जाता है। एलोवेरा जेल से रोजाना चेहरे पर हल्की मसाज करें ऐसा करने से आप देखेंगे कि आपके डार्क स्पोट्स हल्के पड़ जाएंगे। इतना ही नहीं अगर कभी कोई मुंहासा कभी फूट जाए तो उस पर भी आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं।

 

ग्रीन टी
ग्रीन टी को पानी में डालकर चाय तैयार करें और फिर उसे आइस ट्रे में डालकर जमा लें। पूरी तरह जम जाने के बाद इन आइस क्यूब्स से दिन में दो से तीन बार चेहरे पर हल्की मसाज करें। बता दें कि ग्रीन टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो पिंपल्स और डार्क मार्क्स से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे।


लस्सी
चेहरे पर मुंहासे के दाग-धब्बे होने पर आप इन्हें हटाने के लिए लस्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं। लस्सी में लैक्टि्क एसिड पाया जाता है जो चेहरे पर चमक लाता है और स्पोट्स को कम करता है।


विटामिन सी
खट्टे फलों में विटामिन सी पाया जाता है। मुंहासों से पड़े धब्बों को दूर करने में विटामिन सी कारगर है, आप विटामिन सी का सीरम या फिर खट्टे फलों के रस को चेहरे पर लगा सकते हैं।


(यह केवल सामान्य जानकारी है, ये योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है।)

Hindi News / Bhopal / कितना भी पुराना हो फोड़े-फुंसी या मुंहासे का डार्क स्पोट, इन घरेलू उपायों से हो जाएगा दूर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.