एक पखवाड़े बाद कुछ देर के लिए खुला आसमान, दिनभर में 5.5 मिमी बरसात
भोपाल. शहर में 15 दिनों तक लगातार बादल छाए रहने के बाद शुक्रवार को कुछ देर के लिए आसमान खुला। इस दौरान कुछ इलाकों में बादलों के बीच से हल्की सी धूप निकली लेकिन इसके बाद फिर बादल छा गए। दिनभर में 5.5 मिमी बरसात हुई। इससे पहले श्ुाक्रवार सुबह तक बीते 24 घंटों में एक इंच से ज्यादा बरसात हो गई। मौसम विभाग ने धीरे-धीरे बारिश में कमी आएगी और आसमान भी खुलने का अनुमान है।
शहर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर पर रहा। दिनभर बादल छाने के बीच हल्की-हल्की बूंदा-बांदी हुई, इस दौरान अधिकतम तापमान गुरुवार की अपेक्षा 0.8 डिग्री बढ़कर 24.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से 4.1 डिग्री कम रहा।इधर, शनिवार को भी बारिश होती रही। सुबह से जो हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, वह दोपहर बाद तक जारी रहा। इस बीच कभी तेज बारिश तो कभी हल्की बारिश होती ही रही।