महिला की डिलिवरी कराने और अब मां के साथ तीनों बच्चों की मॉनिटरिंग में जुटे डॉक्टरों का कहना है कि मां के साथ साथ तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। ये अनोखी डिलिवरी भोपाल के डॉ. कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में हुआ है। बताया जा रहा है कि शहर के भीम नगर इलाके में रहने वाली 42 वर्षीय सुगी निसंतान होने की वजह से काफी परेशान थी। इसके बाद उसने आईवीएफ तकनीक से अपना इलाज कराया था, जिससे महिला गर्भवती हो सकी।
यह भी पढ़ें- एमपी के 26 जिलों में धमाकेदार बारिश का अलर्ट, आंधी के साथ ओले भी गिरेंगे, जाने 4 दिन के मौसम का हाल
महिला द्वारा तीनों बच्चों की डिलीवरी ऑपरेशन से संभव हो सकी। अस्पताल की डाक्टर श्रद्धा अग्रवाल ने महिला की डिलीवरी कराई। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चे स्वस्थ पैदा हुए हैं, जिनमें से दोनों लड़कों का वजन ढाई किलो और लड़की का वजन थोड़ा कम है। बावजूद इसके तीनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। हालांकि, उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया है। एक साथ 3 बच्चे यानी की ट्रिपलेट का होना वैसे भी बहुत रेयर होता है। इससे भी विशेष बात ये है कि महिला की उम्र 42 साल हो चुकी है। ऐसे में इस उम्र में भी आज के दौर में डिलीवरी कम ही देखने को मिलती है।
यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024 : चुनाव तारीख आने से थोड़ी देर पहले भाजपा सांसद ने दिया इस्तीफा, किया एक और बड़ा ऐलान
एक तरफ जहां अस्पताल के चिकितिसकों में महिला की सकुशल डिलिवरी कराए जाने की खुशी है तो वहीं महिला सूगी के परिवार की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है। लगभग 20 साल से अधिक समय से बच्चों की आस लगाए बैठे परिवार में एक सात तीन तीन किलकारियां गूंज उठी हैं, जिसके चलते परिवार की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है। परिवार के लोग इसे ईश्वर का चमत्कार और कृपा से संभव हुआ है। वहीं लंबे इंतेजार के बाद मां बनी सूगी भी काफी खुश है।