उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग में करीब ४ हजार पदों पर भर्ती की जाएगी, उन्होंने कहा कि पहले चरण में करीब 2053 पदों के लिए रोस्टर तैयार कर ऑनलाइन प्रस्ताव एमपीपीएससी को भेजा गया है, जिसमें 1669 सहायक प्राध्यापक, 255 ग्रंथपाल और करीब 129 क्रीडा अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। ये अराजपत्रित संवर्ग के रिक्त पद कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से भरे जाएंगे। उन्होंने ये भी बताया कि शेष बचे पद दूसरे चरण में भरे जाएंगे। जिसको लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
-4000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती।
-2053 रिक्त पदों के लिए रोस्टर फायनल।
-एमपीपीएससी को भेजा ऑनलाइन प्रस्ताव।
-सहायक प्राध्यापक 1669
-ग्रंथपाल-255
-क्रीडा अधिकारी 129
यह भी पढ़ें : लव जिहाद रोकने के लिए शादी से पहले होगा पुलिस वेरिफिकेशन, देखें वीडियो
दरअसल सरकारी नौकरी की चाह हर व्यक्ति के मन में होती है, ऐसे में जो लोग या युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, उनके लिए ये बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि इस भर्ती में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ही करीब 1669 पत्र खाली है। ऐसे में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों के लिए सरकारी नौकरी में जाने का यह अच्छा अवसर होगा।