scriptएमपी में फिर अधिकारियों के ट्रांसफर, 4 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले | 4 senior IAS officers transferred in mp | Patrika News
भोपाल

एमपी में फिर अधिकारियों के ट्रांसफर, 4 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 4 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नई पदस्थापना आदेश जारी किये गये हैं।

भोपालSep 10, 2020 / 12:56 am

Pawan Tiwari

ias association chhattisgarh

एमपी में फिर अधिकारियों के ट्रांसफर, 4 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले

भोपाल. मध्यप्रदेश में एक फिर से आइएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। हालांकि इस किसे जिले के कलेक्टर को नहीं बदला गया है। मध्यप्रदेश के 4 सीनियर आइएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 4 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नई पदस्थापना आदेश जारी किये गये हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार बनेन के बाद कई बार सीनियर अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं। तबादलों को लेकर विपक्ष कई बार सवाल भी उठा चुका है।
अलका श्रीवास्तव सदस्य सचिव, मध्यप्रदेश खाद्य आयोग को सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पदस्थ किया जाकर सदस्य सचिव मध्यप्रदेश खाद्य आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अनिल सुचारी सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल को अपर सचिव गृह एवं परिवहन, रामराव भोंसले अपर सचिव गृह को अपर सचिव खनिज साधान और उमेश कुमार उप सचिव नगरीय विकास एवं आवास को सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल पदस्थ किया गया है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में फिर अधिकारियों के ट्रांसफर, 4 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले

ट्रेंडिंग वीडियो