भोपाल

एमपी में खोखले हो रहे 4 लेन और हाईवे, सड़कों के नीचे बन रहीं लंबी सुरंगें

nh mp 4 lane मध्यप्रदेश में 4 लेन और हाईवे खोखले हो रहे हैं।

भोपालJan 03, 2025 / 03:08 pm

deepak deewan

nh mp 4 lane

मध्यप्रदेश में 4 लेन और हाईवे खोखले हो रहे हैं। यहां सड़कों के नीचे लंबी सुरंगें बन रहीं हैं। प्रदेश के झाबुआ, थांदला, पेटलावद, सरदारपुर आदि जगहों पर माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत यह काम किया जा रहा है। नर्मदा माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट में 4 लेन और नेशनल हाईवे के नीचे सुरंगें बनाई जा रही हैं और इसके बाद पाइप डाले जा रहे हैं। सैंकड़ों गांवों में नर्मदा जल पहुंचाकर पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए यह प्रोजेक्ट बनाया गया है। चौड़ी सपाट सड़कें तोड़ना न पड़े और यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए नेशनल हाईवे और 4 लेन के नीचे सुरंगें बनाई जा रहीं हैं।
एमपी में 193 गांवों को पानी मुहैया कराने के लिए नर्मदा माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट चल रहा है। इस परियोजना में 2 जिलों झाबुआ और धार की तहसीलों झाबुआ, पेटलावद, थांदला और सरदारपुर में नर्मदा जल पहुंचाया जाएगा। तहसीलों के कुल 193 गांवों को सिंचाई और पीने का पानी मिलेगा। नर्मदा जल आने के बाद इलाके में सिंचित भूमि का रकबा दो गुना हो जाएगा। करीब 32 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: एमपी में बंद हो गईं बसें, कई जिलों में आवागमन ठप, जानिए कब तक थमे रहेंगे पहिए

यह भी पढ़ें: एमपी में हुई वेतन वृद्धि, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश
प्रोजेक्ट के अंतर्गत पानी की सभी विशाल टंकियां पहाड़ की चोटी पर बनाई गई है। प्रोजेक्ट के अंतर्गत पाइप बिछाए जा रहे हैं जिसके बीच में नेशनल हाईवे और 4 लेन भी आ रही है। सड़कों को क्षति पहुंचाए बिना और यातायात प्रभावित किए बिना पाइप बिछाने के लिए रोड के नीचे सुरंग बिछाकर पाइप डाले जा रहे हैं।
पहाड़ पर बनी टंकी का पानी पहुंचाने के लिए नर्मदा परियोजना की पाइप लाइनें चारों तहसीलों में तेजी से बिछाई जा रहीं हैं। बीच में आनेवाले हाईवे और 4 लेन रोड को खोखला कर जेट पुशिंग के माध्यम से पाइप लाइनें डाली जा रहीं हैं। देवझिरी होते हुए नेशनल हाइवे को पार करने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार करीब 1 माह तक यह काम चलेगा लेकिन यातायात जरा भी प्रभावित नहीं होगा। रोड के नीचे सुरंग बनाकर पाइप लाइन डाल रहे हैं। 20 फीट गहरा गड्ढा कर उसमें जेट पुशिंग कर पाइप डाला जा रहा है। करीब दो घन मीटर के पाइप से सुरंग बनाते हुए 30 मीटर लंबी रोड को पार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: एमपी में पुरानी रजिस्ट्रियों पर बड़ा अपडेट, अब नए सिरे से होगा जमीन-मकान-प्लॉट का पंजीयन

यह भी पढ़ें: एमपी में खत्म हुआ रजिस्ट्री का फर्जीवाड़ा, दो लोगों को नहीं बेच सकेंगे जमीन, मकान या प्लॉट
नेशनल हाईवे के साथ ही बैतूल–अहमदाबाद 4 लेन में भी सुरंग बनाई जाएगी। 4 लेन पर कालीदेवी के पास रोड को खोखला कर यह काम किया जाएगा।

योजना एक नजर में
कुल 360 किमी की पाइप लाइन बिछाई
मुख्य लाइन 260 किमी की
धार के चंदनखेड़ी में पंपिंग स्टेशन बना
कुल 193 गांवों में पहुंचेगा पानी
धार के सरदारपुर के 66 गांव भी होंगे लाभान्वित

Hindi News / Bhopal / एमपी में खोखले हो रहे 4 लेन और हाईवे, सड़कों के नीचे बन रहीं लंबी सुरंगें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.