भोपाल

यात्री कृपया ध्यान दें : 4 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल, कई ट्रेनों के रूट भी बदले, बढ़ सकती है यात्रियों की मुश्किल

झांसी मंडल में रेलवे का नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चलते रेलवे द्वारा संबंधित ट्रेनों को निरस्त और मार्गों में बदलाव किया गया है।

भोपालNov 28, 2022 / 04:20 pm

Faiz

यात्री कृपया ध्यान दें : 4 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल, कई ट्रेनों के रूट भी बदले, बढ़ सकती है यात्रियों की मुश्किल

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। रेलवे द्वारा लिया गया ये फैसला यात्रियों की परेशानी बढ़ा सकता है। आपको बता दें कि, झांसी मंडल में रेलवे का नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चलते रेलवे द्वारा संबंधित ट्रेनों को निरस्त और मार्गों में बदलाव किया गया है। इसके चलते दरभंगा – अहमदाबाद सप्ताहिक एक्सप्रेस समेत 4 स्पेशल ट्रेनें 28 नवंबर यानी आज से रद्द की गई हैं। गोरखपुर – यशवंतपुर एक्सप्रेस समेत 5 ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किये गए हैं।

 

यह भी पढ़ें- रेल यात्री ध्यान दें : यात्रियों को मिला गलत तारीख का टिकट, ये यात्री हो सकते हैं परेशान

यह भी पढ़ें- अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं तो खुद देख लें वीडियो


ये ट्रेनें हुई निरस्त

-28 नवंबर को दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
-29 को पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
-पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
-30 नवंबर को लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

 

यह भी पढ़ें- Teacher Recruitment: हजारों प्राइमरी टीचरों की होगी भर्ती, इस तारीख से देना होंगे आवेदन

यह भी पढ़ें- नवंबर में ही टूट रहे सर्दी के रेकॉर्ड, अचानक 10 डिग्री गिरा तापमान, यहां पड़ने लगी कड़ाके की ठंड


इन ट्रेनों के मार्ग किये गए डायवर्ट

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस- परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-ग्वालियर-ऊडी, मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
-गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस- परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.के रास्ते चलाई जाएगी।
-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस- परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
-बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस- परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी।

 

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो

Hindi News / Bhopal / यात्री कृपया ध्यान दें : 4 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल, कई ट्रेनों के रूट भी बदले, बढ़ सकती है यात्रियों की मुश्किल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.