पुलिस जोनवार बात करें तो इंदौर जोन में सबसे अधिक 6941 हादसों में 1680 की मौत हुई, जबकि 7414 लोग घायल हुए। इस सूची में दूसरा नंबर जबलपुर का तो उज्जैन जोन तीसरे नंबर पर है। सबसे कम हादसे शहडोल जोन में दर्ज हुए। यहां हुए 911 हादसों में 325 की मौत हुई, वहीं 976 लोग घायल हुए।
यह भी पढ़ें- भाजपा नेता की प्रोफेसर बेटी का सुसाइड केस : पति बोले- इसलिए टेशन में थी, पिता ने लगाए दामाद पर आरोप
वर्ष 2020 की तुलना में 12.6 फीसदी बढ़े हादसे
आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020 में एक जनवरी से 30 सितंबर तक यानी 9 महीनों में 31450 सड़क हादसे हुए थे, जो साल 2021 में 3972 (12.6%) बढ़कर 35422 हो गए। मृतकों की संख्या में भी 965 (12.6:) की बढ़ोतरी हुई और ये संख्या 8661 पहुंची। साल 2020 में 7693 लोगों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें- फिर जारी हुई बारिश की चेतावनी, इन जिलों में ओले और बिजली गिरने का भी अलर्ट
लॉकडाउन से आई थी हादसों में कमी
कोरोना लॉकडाउन से साल 2019 की तुलना में 2020 में सड़क हादसों के साथ ही मृतकों और घायलों की संख्या में कमी दर्ज की गई थी। साल 2019 में 50699, 2020 में 45266 हादसे हुए थे। इस तरह हादसों में 10.7% की कमी हुई थी। साल 2019 में मृतकों की संख्या 11249 थी, जो साल 2020 में 11141 थी।
उर्फी जावेद के ये लुक्स देखकर आप भी रह जएंगे हैरान- देखें Video