भोपाल

एमपी के 35 हजार खास कर्मचारियों, अधिकारियों को मिली अतिरिक्त छुट्टी, आदेश जारी

MP additional leave news खास कर्मचारियों, अधिकारियों को छुट्टी

भोपालOct 29, 2024 / 10:00 pm

deepak deewan

35 thousand special employees and officers of MP got additional leave

मध्यप्रदेश में दिवाली पर अधिकारियों, कर्मचारियों को लगातार 4 दिनों की छुट्टी मिल गई है। राज्य के सरकार अमले के लिए
दिवाली के दूसरे दिन 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा के लिए अवकाश घोषित किए जाने से यह स्थिति बनी है। सीएम मोहन यादव ने राज्य सरकार के कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए ही यह छुट्टी घोषित की थी। इस पर प्रदेश के बैंकिंग और वित्तीय जैसे खास कामों से जुड़े कर्मचारियों, अधिकारियों के संगठनों ने भी गोवर्धन पूजा का अवकाश देने की मांग की थी। तीन बाद राज्य सरकार ने इन खास कर्मचारियों, अधिकारियों को भी 1 नवंबर को छुट्टी का ऐलान कर दिया। प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार प्रदेश में स्थित स्टेट बैंक यानि एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक आदि सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में गोवर्धन पूजा का अवकाश घोषित किया गया है।
निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट‌ एक्ट के तहत राज्य सरकार द्वारा बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों के कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए गोवर्धन पूजा का 1 नवंबर का अवकाश घोषित किया है। इससे प्रदेशभर में कार्यरत बैंक और वित्तीय संस्थानों के 35 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें : लगातार 4 दिनों की छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे ऑफिस, सरकार ने जारी किए आदेश

यह भी पढ़ें : एमपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता का नौकर से कुकर्म केस में बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को 1250 रुपए के साथ 5 हजार की प्रोत्साहन राशि भी, सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा

बैंकों की ‘यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्यप्रदेश’ व वित्तीय संस्थानों के संगठनों ने गोवर्धन पूजा पर अवकाश देने की मांग की थी। ‘यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्यप्रदेश’ के पदाधिकारियों ने तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इसके लिए बाकायदा ज्ञापन सौंपा था।
मध्यप्रदेश में इससे पहले भी बैंक और वित्तीय संस्थानों के कर्मचारियों के लिए दो अवकाश घोषित किए जा चुके हैं। रक्षाबंधन के लिए 19 अगस्त को और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर 26 अगस्त को राज्य सरकार ने बैंकों के लिए भी छुट्टी घोषित की थी।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 35 हजार खास कर्मचारियों, अधिकारियों को मिली अतिरिक्त छुट्टी, आदेश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.