भोपाल

मध्य प्रदेश समेत इन 7 राज्यों में चलने वाली 33 ट्रेनें हुई कैंसिल, यात्रा पर जाने से पहले करें चेक

यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते मध्य प्रदेश के साथ साथ द‍िल्‍ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, गुजरात और महाराष्‍ट्र के अलग अलग शहरों के चलने वाली 33 ट्रेनों को 30 मई के लिए कैंसिल किया गया है। देखें लिस्ट…।

भोपालMay 30, 2022 / 01:53 pm

Faiz

मध्य प्रदेश समेत इन 7 राज्यों में चलने वाली 33 ट्रेनें हुई कैंसिल, यात्रा पर जाने से पहले करें चेक

भोपाल. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गोंडा जं. स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम आज फाइनल स्टेज पर है। इसके लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के लिए ब्‍लॉक लिया जा रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में आज चने वाली 33 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। ध्यान रहे कि, संबंधित ट्रेनें सिर्फ आज के लिए ही कैंसिल की गई हैं।


यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते मध्य प्रदेश के साथ साथ द‍िल्‍ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, गुजरात और महाराष्‍ट्र के अलग अलग शहरों के चलने वाली एक्‍सप्रेस, हमसफर एक्‍सप्रेस ट्रेनों के साथ साथ कई अनारक्ष‍ित स्‍पेशल ट्रेनें जो कम दूरी के लिए संचालित की जानी है। उन सभी को 30 मई के लिए कैंसिल किया गया है।

 

यह भी पढ़ें- फिर बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, राज्य में एक साथ मिले 45 नए पॉजिटिव, यहां सबसे ज्यादा मरीजों की पुष्टि


ये ट्रेनें की गई हैं कैंसिल

-11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस

-02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विशेष गाड़ी

-02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी

-15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस

-05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी

-15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस

-12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर टर्मिनस एक्सप्रेस

-15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस

-12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस

-15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस

 

यह भी पढ़ें- Weather Update : मध्य प्रदेश में इस बार लेट आएगा मानसून, जानिए किस शहर में कब देगा दस्तक

 

-14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम एक्सप्रेस

-09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी

-22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस

-15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस

-15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस

-05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी

-05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी

-01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी

-05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी

 

ये 5 चीजें आपके पाचन तंत्र तो बनाएंगी मजबूत, वीडियो में जानें

Hindi News / Bhopal / मध्य प्रदेश समेत इन 7 राज्यों में चलने वाली 33 ट्रेनें हुई कैंसिल, यात्रा पर जाने से पहले करें चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.