क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर मां को मार डाला
घटना भोपाल के कोहेफिजा थाना इलाके की है जहां खानू गांव में मंगलवार की रात एक 32 साल के युवक अब्दुल अहद ने अपनी मां 67 साल की आसमा फारूख की क्रिकेट बैट से पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना के वक्त आरोपी युवक व उसकी मां घर पर अकेले थे। बड़ा भाई अपनी पत्नी को लेने के लिए अपनी ससुराल गया था और जब रात करीब 10.15 पर घर वापस लौटा तो कमरे में मां को खून से लथपथ पाया। उसने छोटे भाई से पूछा तो आरोपी अब्दुल ने झूठी कहानी बनाते हुए अपने जुर्म पर पर्दा डालने की कोशिश की और मां के छत से गिरने की बात कही। बड़ा बेटा तुरंत घायल मां को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की तो छोटे बेटे अब्दुल पर शक हुआ जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने क्रिकेट बैट से मां की हत्या की बात कबूल कर ली।
इंदौर की युवती से उदयपुर में ‘लव जिहाद’, 5 महीने बाद सामने आया सच
शादी न होने से मां से करता था झगड़ा
जानकारी के मुताबिक आरोपी अब्दुल की मानसिक हालत ठीक नहीं है वो मानसिक रूप से कमजोर है और इसी कारण उसकी शादी नहीं हो रही थी। शादी न होने के कारण अब्दुल मां से नाराज रहता था और बार-बार विवाद करता था। घटना से पहले भी शादी की ही बात को लेकर आरोपी बेटे अब्दुल ने मां से विवाद किया था और गुस्से में आकर मां पर क्रिकेट बैट से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है।