scriptCrime News: क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट, भाई के पूछने पर रची झूठी कहानी | 32 year old son thrashes mother to death with cricket bat | Patrika News
भोपाल

Crime News: क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट, भाई के पूछने पर रची झूठी कहानी

शादी न हो पाने के कारण अक्सर मां से विवाद करता था बेटा…इसी विवाद में ले डाली मां की जान…

भोपालNov 09, 2022 / 06:37 pm

Shailendra Sharma

bhopal.jpg

भोपाल. भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं मां की हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने अपना जुर्म छिपाने के लिए मां के छत से गिरने की झूठी कहानी भी रची लेकिन पुलिस की जांच में चंद घंटों के अंदर ही उसके जुर्म का पर्दाफाश हो गया। घटना शहर के कोहेफिजा थाना इलाके की है, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं है और इसी कारण उसकी शादी नहीं हो रही थी इसी बात को लेकर युवक अक्सर अपनी मां से विवाद करता था।


क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर मां को मार डाला
घटना भोपाल के कोहेफिजा थाना इलाके की है जहां खानू गांव में मंगलवार की रात एक 32 साल के युवक अब्दुल अहद ने अपनी मां 67 साल की आसमा फारूख की क्रिकेट बैट से पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना के वक्त आरोपी युवक व उसकी मां घर पर अकेले थे। बड़ा भाई अपनी पत्नी को लेने के लिए अपनी ससुराल गया था और जब रात करीब 10.15 पर घर वापस लौटा तो कमरे में मां को खून से लथपथ पाया। उसने छोटे भाई से पूछा तो आरोपी अब्दुल ने झूठी कहानी बनाते हुए अपने जुर्म पर पर्दा डालने की कोशिश की और मां के छत से गिरने की बात कही। बड़ा बेटा तुरंत घायल मां को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की तो छोटे बेटे अब्दुल पर शक हुआ जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने क्रिकेट बैट से मां की हत्या की बात कबूल कर ली।

 

यह भी पढ़ें

इंदौर की युवती से उदयपुर में ‘लव जिहाद’, 5 महीने बाद सामने आया सच



शादी न होने से मां से करता था झगड़ा
जानकारी के मुताबिक आरोपी अब्दुल की मानसिक हालत ठीक नहीं है वो मानसिक रूप से कमजोर है और इसी कारण उसकी शादी नहीं हो रही थी। शादी न होने के कारण अब्दुल मां से नाराज रहता था और बार-बार विवाद करता था। घटना से पहले भी शादी की ही बात को लेकर आरोपी बेटे अब्दुल ने मां से विवाद किया था और गुस्से में आकर मां पर क्रिकेट बैट से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Hindi News / Bhopal / Crime News: क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट, भाई के पूछने पर रची झूठी कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो