भोपाल

पहली बार सीएम हाउस में मिला कोरोना पॉजिटिव, शहर का रिकवरी रेट प्रदेश में सबसे बेहतर

भोपाल प्रदेशभर में सबसे ज्यादा रिकवरी देखी जा रही है। हालांकि, कोरोना काल के बीते छह माह में ऐसा पहली बार हुआ है कि, सीएम हाउस का कोई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया हो।

भोपालOct 07, 2020 / 03:53 pm

Faiz

पहली बार सीएम हाउस में मिला कोरोना पॉजिटिव, शहर का रिकवरी रेट प्रदेश में सबसे बेहतर

भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के माले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में इंदौर के बाद राजधानी भोपाल में अब तक संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार रात को सामन आई कोरोना रिपोर्ट में 292 नए संक्रमित सामने आए। भोपाल में बीते 4 दिनों से लगातार 300 से कम कोरोना केस सामने आ हे हैं। वहीं, रिकवरी रेट की बात करें, तो भोपाल प्रदेशभर में सबसे ज्यादा रिकवरी देखी जा रही है। हालांकि, कोरोना काल के बीते छह माह में ऐसा पहली बार हुआ है कि, सीएम हाउस का कोई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया हो। यहां बुधवार को एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- अक्टूबर में रिकॉर्ड शुरुआत : 482 नए मरीजों के बाद संक्रमण 27 हजार के पार, अब तक 608 मौतें


प्रदेश में सबसे अच्छा रिकवरी रेट राजधानी का

प्रदेश में सबसे अच्छा रिकवरी रेट यानी मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या राजधानी भोपाल की है। अब यहां पर रिकवरी रेट 85.13 फीसद है। साथ ही, कोरोना के मरीजों की संख्या 20 हजार के पार 20343 पहुंच गई, शहर में अब तक 436 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- खुलासा : रेप ही नहीं बुजुर्गों से अत्याचार के मामले में भी देशभर में नंबर-1 है मध्य प्रदेश


अस्पतालों में फैला कोरोना

राजधानी के मोहल्लों से निकलकर अब कोरोना कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों में फैलने लगा है। बुधवार को एम्स के 4 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है, जीएमसी से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं। वहीं, जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल से 2 और बीएमएचआरसी से 1 रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- खुलासा : दलित बच्चियों से रेप के मामले में नंबर-1 है ये राज्य, छेड़छाड़ में भी अव्वल


इन इलाकों में मिले संक्रमित

मिसरोद थाना और छोला मंदिर से एक-एक संक्रमित मिला है। पुलिस लाइंस नेहरू नगर में 5 लोग संक्रमित, चार इमली में 4, एलआईजी कोटरा में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह शहर में कोरोना के अब तक कुल मरीजों की संख्या 20343 हो गई है। कोरोना से अब तक 16552 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, कोरोना से कुल 436 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक शहर में 2,80,258 सैंपल लिए जा चुके हैं।

Hindi News / Bhopal / पहली बार सीएम हाउस में मिला कोरोना पॉजिटिव, शहर का रिकवरी रेट प्रदेश में सबसे बेहतर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.