scriptकोरोना फिर बढ़ा रहा टेंशन : 24 घंटों में 29 नए मरीज मिले, यहां सामने आ रहे सबसे ज्यादा केस | 29 new patients were found in 24 hours most cases in corona update | Patrika News
भोपाल

कोरोना फिर बढ़ा रहा टेंशन : 24 घंटों में 29 नए मरीज मिले, यहां सामने आ रहे सबसे ज्यादा केस

24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सीहोर, उज्जैन और नर्मदापुरम जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है।

भोपालApr 08, 2023 / 10:42 am

Faiz

News

कोरोना फिर बढ़ा रहा टेंशन : 24 घंटों में 29 नए मरीज मिले, यहां सामने आ रहे सबसे ज्यादा केस

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों ने एक बार फिर स्वास्थ विभाग के साथ साथ प्रदेशवासियों की चिंता बढ़ा दी है। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 29 नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की गई है। ये भी बता दें कि, बीते 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सीहोर, उज्जैन और नर्मदापुरम जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है।

आपको बता दें कि, बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल जिले में 13, इंदौर जिले में 9, जबलपुर जिले में 3, सीहोर जिले में 2, साथ ही उज्जैन और नर्मदापुरम जिले में एक – एक कोरोना संकर्मित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान 29 नए संकर्मितों की पुष्टि होने का बाद मध्य प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 179 पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 90 और इसके बाद आर्थिक नगर इंदौर में 42 एक्टिव केस हैं।

 

यह भी पढ़ें- Weather Alert : फिर बारिश के साथ गिरेगी बिजली, 7 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट


स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ा रहे ये आंकड़े

News
News

बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए 29 मरीजों में से 9 संकर्मितों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग चुके थे। वहीं, कोविड पॉजिटिविटी रेट में बीते तीन दिनों के दौरान जबरदस्त उछाल आया है। इस अवधि में पॉजिटिविटी रेट 1.7 से बढ़कर 3.4 फीसदी तक जा पहुंचा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

Hindi News / Bhopal / कोरोना फिर बढ़ा रहा टेंशन : 24 घंटों में 29 नए मरीज मिले, यहां सामने आ रहे सबसे ज्यादा केस

ट्रेंडिंग वीडियो