भोपाल

कबाड़ से कमाल : 28 फीट लंबी, 5 टन वजनी विश्व की सबसे बड़ी रुद्रवीणा बनकर तैयार, इस शहर की बढ़ाएगी शोभा

इसका निर्माण भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए किया गया है। रुद्रवीणा हमारी पुरातन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, लेकिन अकसर नई पीढ़ी इसके बारे में ज्यादा नहीं जानती।

भोपालDec 17, 2022 / 04:12 pm

Faiz

कबाड़ से कमाल : 28 फीट लंबी, 5 टन वजनी विश्व की सबसे बड़ी रुद्रवीणा बनकर तैयार, इस शहर की बढ़ाएगी शोभा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कबाड़ से रेडियो, गिटार, शानदार ग्‍लोब, कोरोना वैक्सीन की शिल्‍पकृति और भोपाल नगर निगम में राजा भोज का लोगो बनाने वाले कलाकारों द्वारा कबाड़ से ‘रुद्र वीणा’ बनाई है। राजधानी भोपाल में रहने वाले पवन देशपांडे और देवेंद्र शाक्य ने इस ऐतिहासिक कलाकृति को तैयार किया है। उनकी बनाई विभिन्न कलाकृतियां भोपाल स्थित वल्लभ भवन समेत कई खास स्थानों की शोभा बढ़ा रहे हैं। खास बात ये है कि, इस रूद्र वीणा का वजन पांच टन (5 हजार किलो) है और इसकी लंबाई 28 फीट, ऊंचाई 12 फीट और चौड़ाई 10 फीट है।

फिलहाल, ये स्पष्ट नहीं है कि, इस शानदार वीणा को शहर के किस स्थान पर स्थापित किया जाएगा ?कबाड़ से इस रुद्र वीणा का निर्माण करने वाले पवन देशपांडे का कहना है कि, इसे जहां भी स्थापित किया जाएगा, उसके आसपास खास विद्युत साज – सज्जा की जाएगी। साथ ही, इसमें एक म्यूजिक सिस्टम भी लगाया जाएगा, ताकि लोग वीणा के मधुर संगीत का आनंद ले सकें।

 

यह भी पढ़ें- बछड़े और बछिया की अनोखी शादी : हल्दी का शगुन ही नहीं, सैकड़ों मेहमान भी आए, समारोह में खर्च किए 4 लाख


कबाड़ से वीणा बनाने में आया 15 लाख खर्च

‘कबाड़ से कंचन’थीम पर रुद्र वीणा का निर्माण करने वाले पवन देशपांडे का कहना है कि, इसका निर्माण भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए किया गया है। रुद्रवीणा हमारी पुरातन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, लेकिन अकसर नई पीढ़ी इसके बारे में ज्यादा नहीं जानती। इसलिए इस कलाकृति को बनाने का विचार हमारे साथियों ने दिया। इसे बनाने में करीब 15 लाख रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने बनाया इसके निर्माण में व्हीकल के स्क्रैप जैसे चेन, गियर, बाल बेयरिंग और तारों से तैयार किया गया है।


विश्व की सबसे बड़ी रुद्र वीणा

कबाड़ से रुद्र वीणा का निर्माण करने वाले कलाकारों का दावा है कि, ये कलाकृति विश्व में तैयार अब तक की सबसे बड़ी कलाकृति है। इसे तैयार करने के लिए पवन और देवेंद्र के साथ उनकी कोर टीम के 8 कलाकारों ने करीब दो महीने तक दिन में आठ घंटे काम कर इसे तैयार किया है।

 

यह भी पढ़ें- छात्रों के सिर चढ़कर बोल रहा ‘पतली कमरिया बोले हाय हाय’ सॉन्ग, शिक्षा के मंदिर में बना डाली Reels, जांच के आदेश


इन कलाकारों की मेहनत से तैयार हुई रुद्रवीणा

इसे तैयार करने के लिए शालिनी देशपांडे, गजेंद्र शाक्य, सैयद फारूख, गुलफाम कुरैशी, गजेंद्र शाक्य, संतोष मुआसी, फैजान कुरैशी, फरहान अंसारी और अरविंद हर सहित अन्य कलाकारों ने प्रतिदिन आठ घंटे मेहनत कर इसे तैयार किया है।

 

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो

Hindi News / Bhopal / कबाड़ से कमाल : 28 फीट लंबी, 5 टन वजनी विश्व की सबसे बड़ी रुद्रवीणा बनकर तैयार, इस शहर की बढ़ाएगी शोभा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.