शनिवार को राजधानी भोपाल के डेढ़ दर्जन से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की गई। मरम्मत के नाम पर इन क्षेत्रों में कई घंटों तक बिजली की सप्लाई ठप रही, जिससे लोग परेशान होते रहे। हालांकि बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा है कि दिवाली पर कटौती नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें : शनिवार, रविवार की छुट्टी निरस्त, रोज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक करना होगा काम मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी के अधिकारियों के अनुसार मेंटेनेंस के काम के लिए कटौती की जा रही है जोकि पूर्व घोषित रहती है। बिजली सुधार का यह काम अभी दो दिन- रविवार और सोमवार को भी जारी रहेगा। ऐसे में दो दिनों तक संबंधित इलाकों में कटौती की जाएगी लेकिन इसके बाद मेंटेनेंस का काम बंद कर दिया जाएगा। दिवाली को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
कंपनी अधिकारियों के अनुसार धनतेरस से भाई दूज तक मेंटेनेंस का काम बंद रखा जाएगा जिससे बिजली सप्लाई बाधित न हो। इस प्रकार दिवाली महापर्व के मौके पर लोगों को 24 घंटे पांचों दिन निर्बाध बिजली मिल सकेगी।