भोपाल

बाघ भ्रमण क्षेत्र की 238.141 हेक्टेयर भूमि वन क्षेत्र घोषित

चंदनपुर की इस जमीन पर 26 से अधिक रसूसदारों के फार्महाउस कारोबार हैं अब इस भूमि पर होटल-रिजॉर्ट एवं अन्य व्यावसायिक केंद्र नहीं खोले जा सकेंगे।

भोपालAug 06, 2021 / 10:42 am

Hitendra Sharma

भोपाल. राज्य शासन ने राजधानी से सटे बाघ भ्रमण क्षेत्र चंदनपुरा की 238.141 हेक्टेयर भूमि को संरक्षित वन क्षेत्र (protected forest area) घोषित कर दिया है। इसमें छावनी गांव की 79.117 हेक्टेयर भूमि भी शामिल है। शासन ने इस संबंध में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

ये भी पढ़ेंः निगम अफसर पर तीन तलाक का केस

यह राजस्व भूमि में थी, इसमें छोटे-बड़े झाड़ का जंगल है, इसके बाद भी यहां 26 रसूखदारों के फार्म हाउस, कारोबार और आवासीय प्लाट हैं। अब इस भूमि पर होटल-रिजॉर्ट एवं अन्य व्यावसायिक केंद्र नहीं खोले जा सकेंगे, बल्कि पौधरोपण कर इसे जंगल बनाया जाएगा। बताया जाता है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने फरवरी 2020 को इस क्षेत्र को संरक्षित घोषित करने के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ेंः कॉलेजों के पते पर चल रहीं दुकानें तो कहीं खाली मकान

जनजाति संग्रहालय एवं पुरातत्व संग्रहालय की बदले वन विभाग को चंदनपुरा में दी गई 357.780 हेक्टेयर राजस्व भूमि और उससे सटे क्षेत्र की जमीन को रसूखदारों ने खरीद थी। इनमें नेता, बड़े अधिकारी, बिल्डर और उद्योगपति शामिल हैं, जो बंगले बनाने के साथ विभिन्‍न व्यवसायिक केंद्र भी खोलना चाहते थे। जबकि इस क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा बाघों का आना-जाना लगातार बना रहता है। इसे लेकर भोपाल के नूर मोहम्मद ने एनजीटी में याचिका लगाई थी। उन्होंने इस क्षेत्र को बाघों के लिए संरक्षित क्षेत्र घोषित करने की मांग की थी। मामले की सुनवाई करते हुए एनजीटी ने 6 फरवरी 2020 को इस भूमि को संरक्षित बन घोषित करने के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ेंः AIIMS: हड्डी का छोटा टुकड़ा बताएगा लिंग, उम्र और कद-काठी

सीएस की अध्यक्षता में बनानी थी समिति
एनजीटी ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन करने को कहा था, जिसे क्षेत्र का दौरा कर वस्तु स्थिति बताना थी। इस बीच केंद्रीय वन मंत्रालय के अधिकारियों के एक दल ने क्षेत्र का दौरा किया व इसे संरक्षित वन क्षेत्र घोषित करने के पक्ष में लिखा। भोपाल वनवृत्त के मुख्य वनसंरक्षक ने मई 2021 में इस भूमि को संरक्षित बन घोषित करने का प्रस्ताव वन मुख्यालय को भेजा था।

ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया के जरिए मंत्री और सरकार को छवि चमकाएंगे

Hindi News / Bhopal / बाघ भ्रमण क्षेत्र की 238.141 हेक्टेयर भूमि वन क्षेत्र घोषित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.