भोपाल

200 अस्थि कलश किए विसर्जित, दूसरे शहरों से ऑनलाइन जुड़े परिजन

विश्राम घाटों में बढ़ रही अस्थि कलशों की संख्या को देख स्वयंसेवकों ने ली विसर्जन की जिम्मेदारी

भोपालMay 23, 2021 / 10:05 am

Hitendra Sharma

भोपाल. कोरोना संक्रमण के दौर में पिछले दिनों शहर के विश्रामघाटों में लगातार अंतिम संस्कार का आंकड़ा बढ़ गया था, जो अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। वहीं विश्राम घाटों में बड़ी संख्या में अस्थि कलश लॉकडाउन व अन्य कारणों से रखे हुए हैं। एसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने मानवता की मिसाल पेश की है।

संघ के कार्यकर्ताओं ने 200 से अधिक अस्थिकलशों का विधि-विधान के साथ विसर्जन कराया। कोरोना के इस संकट काल में कई ऐसे परिवार हैं जिनके आत्मीयजनों की अस्थि कलश विश्राम घाटों में भी रखे हुए हैं। ऐसे परिवारों की सहायता के लिए राष्ट्रीय संघ के स्वयंसेवक आगे आाए हैं। शनिवार को स्वयंसेवकों ने 200 से ज्यादा अस्थियों को विधि-विधान के साथ मां नर्मदा में विसर्जित किया। स्वयंसेवकों ने होशंगाबाद के मंगल घाट पर अस्थियां विसर्जित की।

Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े

रीति-रिवाज के अनुसार किया अस्थि-विसर्जन
संघ के कार्यकर्ता रमेश लेखवानी ने बताया कि जब हमारे स्वयंसेवक अंतिम संस्कार में सहयोग कर रहे थे तो कई ऐसे शव आए जिनके परिजन ही नहीं आए थे। हमने उन सभी लोगों की अस्थियों को संकलित किया। कई ऐसे परिवार थे जो किन्हीं कारणों से अपने प्रियजनों के अस्थियों को नहीं ले जा पाए। उन्होंने हमसे अनुरोध किया था कि विधि-विधान से उनके प्रियजनों की अस्थियों का विसर्जन करने में सहयोग करें। एेसी अस्थि कलशों का हमने विधि विधान के साथ विसर्जन किया है।

Must see: घर के पास पहुंचेगी COVID जांच मोबाइल यूनिट

मृतकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की
इस दौरान स्वयंसेवकों ने पीडि़त परिवारों की चिंता करते हुए यह प्रयास किया कि वह भी अपने आत्मीयजनों के पिंड दान का हिस्सा बन सकें। इसके लिए पूरी विधि-विधान के दौरान परिवारों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया। उन्होंने भी मृतकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Must See: MP में रिकवरी रेट बढ़ने से लगातार कम हो रहे हैं एक्टिव केस

प्रान्त संघचालक ने किया रवाना
स्वयंसेवकों की टोली 200 से ज्यादा अस्थियों के साथ भोपाल से होशंगाबाद के लिए निकले। इस दौरान मध्यभारत के प्रांत संघचालक अशोक पाण्डेय ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। मंगल घाट पर इन अस्थियों को मां नर्मदा में विसर्जित कर दिया गया।

 

Hindi News / Bhopal / 200 अस्थि कलश किए विसर्जित, दूसरे शहरों से ऑनलाइन जुड़े परिजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.