शहर में नगर निगम के 85 वार्डों में से कई में आधार कार्ड सेंटर खुल गए हैं – शहर में आगामी दिनों में बीस और नए आधार सेंटर खोले जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टोरेट की ई.गवर्नेस शाखा के पास स्वीकृति आ गई है। ये सभी नए आधार कार्ड सेंटर सरकारी बिल्डिंग और अस्पताल में ही खोले जाएंगे। शहर में नगर निगम के 85 वार्डों में से कई में आधार कार्ड सेंटर खुल गए हैं और काफी में खुलना बाकी हैं।
शहर में राशन लेने वाला तबका ऐसा है कि वह हर दो या तीन माह में आधार में कोई न कोई अपडेशन कराते हैं- धीरे-धीरे कर सभी वार्ड कार्यालयों में आधार कार्ड सेंटर खोले जाएंगे। जिससे राशन के लिए पात्रता पर्ची या अन्य के लिए आधार में अपडेशन कराने के लिए उन्हें भटकना न पड़े। शहर में राशन लेने वाला तबका ऐसा है कि वह हर दो या तीन माह में आधार में कोई न कोई अपडेशन कराते हैं। शहर में अभी अस्सी आधार कार्ड सेंटर चल रहे हैं।