scriptखुलेंगे 20 नए सेंटर, अब जल्द होगा आधार कार्ड में अपडेशन का काम | 20 new aadhar card centers will open in bhopal | Patrika News
भोपाल

खुलेंगे 20 नए सेंटर, अब जल्द होगा आधार कार्ड में अपडेशन का काम

नए आधार कार्ड सेंटर खुलेंगे

भोपालSep 12, 2022 / 03:07 pm

deepak deewan

adhar_card.png

नए आधार कार्ड सेंटर खुलेंगे

भोपाल. देश की तरह मध्यप्रदेश में भी अधिकांश लोगोें ने आधार नंबर तो ले लिया है पर इसके करेक्शन या अपडेशन का काम लगातार चल रहा है. आधार नंबरों के अपडेशन के काम में बहुत दिक्कतें आती हैं. दरअसल अधिकतर लोग आधार सेंटर की संख्या कम होने के कारण परेशान होते हैं. इस दिक्कत को दूर करने के लिए नए आधार सेंटर खोले जा रहे हैं. इससे राशन के लिए पात्रता पर्ची या अन्य काम के लिए आधार कार्ड में अपडेशन कराने के लिए उन्हें भटकना न पड़े।
शहर में नगर निगम के 85 वार्डों में से कई में आधार कार्ड सेंटर खुल गए हैं – शहर में आगामी दिनों में बीस और नए आधार सेंटर खोले जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टोरेट की ई.गवर्नेस शाखा के पास स्वीकृति आ गई है। ये सभी नए आधार कार्ड सेंटर सरकारी बिल्डिंग और अस्पताल में ही खोले जाएंगे। शहर में नगर निगम के 85 वार्डों में से कई में आधार कार्ड सेंटर खुल गए हैं और काफी में खुलना बाकी हैं।
शहर में राशन लेने वाला तबका ऐसा है कि वह हर दो या तीन माह में आधार में कोई न कोई अपडेशन कराते हैं- धीरे-धीरे कर सभी वार्ड कार्यालयों में आधार कार्ड सेंटर खोले जाएंगे। जिससे राशन के लिए पात्रता पर्ची या अन्य के लिए आधार में अपडेशन कराने के लिए उन्हें भटकना न पड़े। शहर में राशन लेने वाला तबका ऐसा है कि वह हर दो या तीन माह में आधार में कोई न कोई अपडेशन कराते हैं। शहर में अभी अस्सी आधार कार्ड सेंटर चल रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / खुलेंगे 20 नए सेंटर, अब जल्द होगा आधार कार्ड में अपडेशन का काम

ट्रेंडिंग वीडियो