ये भी पढ़ें- सब रह गए हैरान..जब शादी के लिए लोन लेने बैंक पहुंचा दूल्हा, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
30 मिनिट में चेन स्नेचिंग की दो वारदात
मंगलवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने भोपाल के कोहेफिजा इलाके में महज आधे घंटे के अंदर चेन स्नेचिंग की दो वारदातों को अंजाम दिया और फरार हो गए। पहली घटना 70 साल की बुजुर्ग महिला मधु जैन के साथ हुई। मधु जैन जानकी नगर में रहती हैं और रोजाना की तरफ मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। करीब पौने 6 बजे जब वो सर्वोत्तम अस्पताल के पास पहुंची तभी बदमाशों ने उन्हें अपना शिकार बनाया और गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। कुछ ही देर बाद इंद्रविहार कॉलोनी में रहने वाली 21 साल की प्रियंका भी बदमाशों का शिकार बनी। प्रियंका घर से दूध लेने के लिए निकली थी इसी दौरान मेयो कॉलेज के सामने पीछे से आए बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली और भाग गए।
ये भी पढ़ें- बारात आने से पहले ही दुल्हन हो गई फरार, परिवारों में हुआ था बेटियों के विवाह का करार
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश, 20 हजार का इनाम घोषित
आशंका जताई जा रही है कि दोनों वारदातों को बदमाशों की एक ही गैंग ने अंजाम दिया है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। एक के बाद एक हुई दोनों घटनाओं से राजधानी में हड़कंप मच गया। डीआईजी ने सीसीटीवी में नजर आ रहे दोनों बदमाशों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 20 हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की है। बदमाशों के बारे में सूचना पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल- 0755-2677406, 2555922, 9479990454, थाना क्राइम ब्रांच- 07552443212 पर दी जा सकती है।
देखें वीडियो- सिस्टम से लाचार ग्रामीणों का दर्द बयां करती तस्वीर