लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। ऐसा इसलिए क्योंकि धनतेरस अक्टूबर के महीने में ही मनाया जाएगा और इसी महीने योजना की 17वीं किस्त लाड़ली बहनों के खाते में पहले ही जमा की जा चुकी है। तो ऐसे में सवाल लाजमी है कि क्या इस बार 18वीं किस्त(Ladli Behna Yojana 18th installment) के रूप में सरकार लाड़ली बहनों को त्योहार का तोहफा देगी?
ये भी पढ़ें – Diwali 2024 : धनतेरस पर मां लक्ष्मी के इस मंदिर से ले आए ये छोटी सी चीज, आपके लिए खुल जाएंगे धन के द्वार ये भी पढ़ें – फूलों से नहीं नोटों और गहनों से सजता है माता का ये मंदिर, दर्शन के लिए उमड़ता है जन सैलाब
कब आएगी 18वीं किस्त(Ladli Behna Yojana 18th installment)
बता दें कि अक्टूबर में नवरात्रि के चलते मोहन सरकार ने 10 तारीख के बजाय 5 अक्टूबर को ही लाड़ली बहनों के खातों में योजना की 17वीं किस्त के रूप में 1250 रुपए ट्रांसफर किए थे। लेकिन इस बार धनतेरस और दीपावली अक्टूबर के महीने में ही मनाई जाएगी। इसके चलते लोगों को काफी कन्फ्यूजन है कि सरकार अक्टूबर में महिलाओं को दीपावली और धनतेरस का तोहफा देगी या नहीं? सूत्रों की मानें तो त्योहारों के कारण सरकार 27 अक्टूबर को लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 18th installment)महिलाओं के खातें में ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
इन त्योहारों पर 10 से पहले मिले हैं पैसे
महाशिवरात्रि – 1 मार्च को मिली 10वीं किस्तचैत्र नवरात्रि / गुड़ी पड़वा – 5 अप्रैल को मिली 11 वीं किस्त
लोकतंत्र का महापर्व – 4 मई को मिली 12वीं किस्त
शारदीय नवरात्रि – 5 अक्टूबर को मिली 17 वीं किस्त