उज्जैन झालावाड़ रेल परियोजना के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंजूरी दी थी। फरवरी में विस्तृत कार्य योजना बनाने के लिए 4 करोड़ 75 लाख रुपए भी स्वीकृत किए। इसके बाद रेलवे ने 2727 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है जिसके अंतर्गत 182 किमी में ट्रेक बिछाया जाएगा।
पश्चिम मध्य रेलवे के प्रस्ताव के अंतर्गत परियोजना में कुल 181.80 किमी लंबा ट्रेक बनाया जाएगा। इस रेल लाइन पर 45 ब्रिज भी बनेंगे। नए रेलवे ट्रेक पर 37 कर्व होंगे। उज्जैन से उज्जैनिया, ढाबलाखुर्द, आगर तक रेल लाइन बिछेगी। जबकि आगर से सुसनेर, सोयतकलां, रायपुर होते ही झालावाड़ तक रेल लाइन होगी।
उज्जैन झालावाड़ परियोजना के अंतर्गत दो वैकल्पिक प्रस्ताव भी तैयार किए गए हैं। 2836 करोड़ रुपए के एक प्रस्ताव में 189 किमी लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। 2697 करोड़ रुपए की एक अन्य योजना में 178 किमी लंबी रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव है।
तीनों प्रस्तावों को रेल मंत्रालय को भेजा जा रहा है। मंत्रालय के मानकों पर जो योजना खरी उतरेगी, उसपर ही काम शुरु किया जाएगा।