भोपाल

दिवाली पर बीमार करने की साजिश, 16 क्विंटल नकली मावा जब्त

Adultered Mawa : भोपाल में एक बार फिर मिला मिलावटी मावा, खाद्य विभाग की टीम ने 16 क्विंटल मावा किया जब्त।

भोपालOct 28, 2024 / 04:01 pm

Akash Dewani

Adultered Mawa : मध्य प्रदेश में मिलावटी घी और मावा के बनने और बिकने का कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। आज राजधानी भोपाल में एक बार फिर खाद्य विभाग ने नकली मावा जब्त किया है। इस बार यह मावा आईएसबीटी बस स्टैंड में एक पिकअप गाड़ी से जब्त किया गया जो लगभग 16 क्विंटल था।
छापेमारी करने आए अधिकारीयों ने बताया कि यह मावा आगरा से ग्वालियर फिर ग्वालियर से भोपाल लाया गया था जो बहुत सी मिठाइयों को बनाने में इस्तेमाल होता। यह भोपाल में पिछले 3 दिन में दूसरा मामला है जहां खाद्य विभाग ने मिलावटी मावा जब्त किया है। इससे पहले भोपाल रेलवे स्टेशन के पास विभाग ने एक लोडिंग ऑटो से 9 क्विंटल नकली मावा जब्त किया था।
यह भी पढ़े – सांभर की जगह जाल में फंस गया तेंदुआ, दुर्लभ जानवर की मौत

राजधानी में खाद्य विभाग अलर्ट

दिवाली और आगामी त्यौहारों को देखते हुए खाद्य विभाग पूरे प्रदेश में अलर्ट मोड पर है। चार दिन में ही पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए सिर्फ भोपाल में 25 क्वीटंल मावा जब्त किया है। वहीँ, विभाग ने भोपाल के कुछ इलाकों में स्थित बड़ी-छोटी मिठाई के दुकानों से सैंपल कलेक्ट कर उसे जांच के लिए जबलपुर भेज दिया है जिसकी रिपोर्ट 2 हफ्ते बाद आएगी। कुल 9 दुकानों से अलग-अलग मिठाइयों के सैंपल लिए गए है जिनमे जांच के दौरान अगर अनियमितताएं मिली तो उन दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bhopal / दिवाली पर बीमार करने की साजिश, 16 क्विंटल नकली मावा जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.