आपको बता दें कि, कारोबार के लिए 15 लाख रुपए उधार लेकर आ रहे एक कारोबारी से कोलार तिराहे के पास अपाचे बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पीछ से आकर टक्कर मारी, फिर 15 लाख रूपए से भरा बैग लूटकरफरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही कोलार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर के बाद देश में सबसे ठंडा एमपी का ये शहर, 0 डिग्री पहुंचा तापमान, टूटे कई साल के रिकॉर्ड
पैसे लेकर घर लौट रहा था कारोबारी
बताया जा रहा है कि जानकी नगर चूना भट्टी में रहने वाले साहिल अपने दो दोस्तों रोहित और मयूर के साथ अनाज की आढ़त का काम करते हैं। दोपहर करीब डेढ़ बजे साहिल अपने दोस्त रोहित के साथ जुमेराती से पैसे लेकर घर लौट रहे थे। दोनों स्कूटी पर सवार थे। व्यापार के लिए वे 15 लाख रुपए जुमेराती से अपने परिचित सोनू भाई से उधार लेकर लौट रहे थे। उस समय स्कूटी साहिल चला रहे थे।गेस्ट हाउस के पास की वारदात
कोलार तिराहे के पास जब दोनों सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के करीब पहुंचे तभी अचानक पीछे से अपाचे बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी। अचानक लगी टक्कर से वे गिर गए। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठा बदमाश कूदकर बैग पर झपटा और बैग लूटकर बैइक पर दौबारा सवार होकर एमएसीटी चौराहे की तरफ फरार हो गए। ये पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि पीड़ित बाइक का नंबर भी नोट नहीं कर सके। पीड़ितों के अनुसार, दो में से एक बदमाश वारदात के समय क्रीम कलर की शर्ट पहना था। यह भी पढ़ें- 30 मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, घटनास्थल पर मची चीख पुकार, हैरतंगेज वीडियो आया सामने