scriptIndependence Day 2021 Quotes: 15 अगस्त पर आपके दोस्तों में आजादी का उत्साह भर देंगे ये बेस्ट कोट्स और मैसेज | 15 August Independence Day wishes quotes and Hindi Shayari 2021 | Patrika News
भोपाल

Independence Day 2021 Quotes: 15 अगस्त पर आपके दोस्तों में आजादी का उत्साह भर देंगे ये बेस्ट कोट्स और मैसेज

Independence Day Quotes In Hindi: कोरोना की इस मुश्‍किल घड़ी में भले ही हम एक-दूसरे से ठीक से मिल नहीं पा रहे हैं, लेकिन अपने दिलों में मौजूद देशभक्ति से भरे इन Quotes And Wishes के साथ अपने दोस्‍तों और परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं जरूर दे सकते हैं।

भोपालAug 15, 2021 / 07:53 am

Faiz

independence day wishes 2021

Independence Day 2021 Quotes: 15 अगस्त पर आपके दोस्तों में आजादी का उत्साह भर देंगे ये बेस्ट कोट्स और मैसेज

भोपाल/ मध्य प्रदेश समेत देशभर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है।लोगों में भी स्वतंत्रता दिवस का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ये वही दिन है, जिसे पाने के लिए देश के हजारों-लाखों वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। इस दिन को खास बनाने के लिए हम अपने मित्रों को भी ऐसे संदेश दें, जिससे उनके दिलों में भी देशभक्ति की भावना बनी रहे और आजादी के जश्न की खुशी दोगुनी हो जाए।

 

पढ़ें ये खास खबर- Independence Day 2021: ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आंख में भर लो पानी..


इस तरह लोगों को दें शुभकामनाएं

इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों पर तो उतनी ढील नहीं रहेगी, लेकिन आयोजनों में भीड़ न होने के बावजूद भी देशवासियो का उत्साह घटने वाला नहीं है, क्योंकि यही बलिदान तो हमारी अनेकता में एकता को दर्शाता है। यानी जब भी देश के सामने कोई मुश्किल आती है, तो देशवासी एक साथ खड़े हो जाते हैं, ये वही समय है। ऐसे समय में हर एक से मिलकर इस खास दिवस की बधाई देना संभव नहीं है। भले ही हम एक-दूसरे से मिल न सकें, लेकिन अपने दिलों में मौजूद देशभक्ति से भरी Wishes और शायरी को अपने फोन या अन्य माध्यमों से भेजकर सभी को दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।


ना पूछो जमाने से, क्या हमारी कहानी है।

हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं।

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

———————

दें सलामी इस तिरंगे को

जिससे आपकी शान है

सर ऊंचा रखना इसका

जब तक आपमें जान है

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

———————

पढ़ें ये खास खबर- Independence Day 2021: बेहद खूबसूरत है मध्यप्रदेश का राज्यपक्षी, जानिए इसके बारे में

 

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,

हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,

जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,

इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

———————

करता हूं भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले

हर जन्म मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले।

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


———————

देशभक्तों से ही देश की शान है,

हम उस देश के फूल हैं यारों, जिसका नाम हिंदुस्तान है।

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

———————

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,

सर कटा सकते हैं लेकिन, सर झुका सकते नहीं।

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

——————–

स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश में अलर्ट – देखें Video

Hindi News / Bhopal / Independence Day 2021 Quotes: 15 अगस्त पर आपके दोस्तों में आजादी का उत्साह भर देंगे ये बेस्ट कोट्स और मैसेज

ट्रेंडिंग वीडियो