14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल MANIT में एक साथ 120 बच्चों की तबियत बिगड़ी, मचा हड़कंप

Bhopal MANIT Students : मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में पढ़ने वालों छात्रों की अचानक तबियत बिगड़ गई। हैरानी की बात ये रही कि, बीमार छात्र एक-दो या दस-बीस नहीं, बल्कि 120 थे।

2 min read
Google source verification
Bhopal MANIT Students

Bhopal MANIT Students : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में पढ़ने वालों छात्रों की अचानक तबियत बिगड़ गई। हैरानी की बात ये है कि, बीमार होने वाले छात्र एक-दो या दस-बीस नहीं, बल्कि 120 थे। घटना के बाद मैनिट प्रबंधन में हड़कंप मच गया। कोई बच्चा उल्टी कर रहा था तो कोई बेसुध अवस्था में पड़ा था। कुछ देर में मैनिट हॉस्टल का नजारा ऐसा था कि, खुद की हालत इतनी बिगड़ गई कि छात्र एक-दूसरे की सुध तक नहीं ले पा रहे थे। आनन-फानन में मैनिट प्रबंधन ने सभी छात्रों को नजदीक के शारदा अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया। फिलहाल, कई बच्चों का इलाज अब भी जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मैनिट के छात्र फूड प्वाइजनिंग की समस्या से ग्रस्त हुए हैं। ये मैनिट के हॉस्टल नंबर-4 में रहने वाले फर्स्ट ईयर के छात्र ही अचानक से बीमार हुए थे। अबतक की पड़ताल और चिकित्सकीय जांच से पता चला है कि, बीमार पड़ने वाले सभी छात्र फूड प्वाइजनिक की चपेट में आए थे। क्योंकि, ये सभी एक ही हॉस्टल के हैं और इन्होंने शनिवार सुबह एक साथ नाश्ते में आलू का पराठा खाया था। जबकि, दोपहर में एक साथ ही आलू की सब्जी खाई थी।

यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana : 23वीं किस्त को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएगी राशि

आलू पड़ गया भारी!

इलाज में जुटे चिकित्सकों की मानें तो एक साथ बीमार पड़े बच्चों ने एक साथ ही चीज सुबह के नाश्ते में खाई थी और एक ही सब्जी दोपहर के भोजन में ग्रहण की थी। वहीं, चिकित्सकीय परीक्षण में भी फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि हुई है। फिलहाल, सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। रात तक कुछ बच्चों की हालत चिंताजनक बनी थी, लेकिन अब वो भी काफी बेहतर हैं।

यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह का सबसे सनसनीखेज आरोप, 10 भाजपा नेताओं के नाम जारी कर बोले- ये ISI एजेंट हैं

25-30 छात्र अब भी भर्ती

बता दें कि, खबर लिखे जाने तक भी अस्पताल में लगभग 25 से 30 छात्रों का उपचार जारी है, जबकि हालत सामान्य होने पर देर शाम से अभी तक लगभग 90 छात्रों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से वापस मैनिट पहुंचा दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि, आज शाम तक सभी छात्रों की अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी। वहीं, मैनिट प्रबंधन फूड प्वाइजनिंग के कारणों की जांच कर रहा है।