भोपाल

Mahakumbh Mela: एमपी के इन स्टेशनों से प्रयागराज तक जाएंगी 12 स्पेशल ट्रेनें

Prayagraj Mahakumbh Mela: महाकुंभ मेला में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे ने भोपाल मंडल से होकर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

भोपालJan 14, 2025 / 08:31 pm

Akash Dewani

Prayagraj Mahakumbh Mela: भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश के लोगों को मकर संक्रांति के दिन बड़ा तौफा दिया है। रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे ने भोपाल मंडल से होकर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों का स्टॉपेज भोपाल और इटारसी के अलावा और भी भोपाल मंडल के स्टेशनों पर होगा। भोपाल मंडल के पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि रेलवे द्वारा ये विशेष ट्रेनें यात्रियों की यात्रा को और अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए चलायी जा रही हैं।

इन स्टेशनों से गुजरेंगी स्पेशल ट्रेनें

  • रानी कमलापति- बनारस कुंभ मेला स्पेशल एक्सप्रेस: यह रानी कमलापति, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी में रुकेगी।
  • इंदौर-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल: संत हिरदाराम नगर, बीना में रुकेगी।
  • मुंबई सेंट्रल-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल संत हिरदाराम नगर, बीना में रुकेगी।
  • डा. अंबेडकर नगर-बलिया कुंभ मेला स्पेशल- संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना में होगा।
  • उधना- बलिया कुंभ मेला स्पेशल का ठहराव संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना में होगा।
  • विश्वामित्री-बलिया कुंभ मेला स्पेशल- संत हिरदाराम नगर, विदिशा,गंजबासौदा, बीना में होगा ।
  • वलसाड- दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन पर रुकेगी।
  • वापी-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन- इटारसी में स्टॉपेज।
  • सोगरिया-बनारस कुंभ मेला स्पेशल एक्सप्रेस- रूठियाई, गुना, अशोक नगर, मूंगावली में रुकेगी।
  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन- खिरकिया, हरदा, बनापुरा, इटारसी स्टेशन पर रुकेगी।
  • पुणे-मऊ कुंभ मेला स्पेशल- तलवड़िया, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी में स्टॉपेज होगा।
  • नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन- आमला, बैतूल, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी में रुकेगी।
ये भी पढ़े- मां के प्रेमी के कारण पिता ने की थी आत्महत्या, 12 साल बाद बेटों ने लिया बदला

भोपाल-बीना मेमू ट्रेन एक बार फिर हुई शुरू

भोपाल के रेल यात्रियों के एक अच्छी खबर है। काफी लंबे समय के बाद भोपाल-बिना मेमू ट्रेन दोबारा शुरू हो गई है। इस ट्रेन को 28 दिसंबर 2024 को किसी कारण रद्द कर दिया गया था। ग्रामीण यात्रियों ने रेलवे के इस फैसले का विरोध किया था। हालांकि, अब रेलवे ने अपना निर्णय वापस लेते हुए ट्रेन सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। 14 जनवरी से ट्रेन 61631-61632 भोपाल-बीना-भोपाल पैसेंजर और ट्रेन 11605-11606 भोपाल-बीना-भोपाल एक्सप्रेस अपने तय समय पर चल रही है।

Hindi News / Bhopal / Mahakumbh Mela: एमपी के इन स्टेशनों से प्रयागराज तक जाएंगी 12 स्पेशल ट्रेनें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.