भोपाल

महाशिवरात्रि विशेषः एक क्लिक पर करें ज्योतिर्लिंगों के लाइव दर्शन

Jyotirlinga Live Darshan- पत्रिका.कॉम पर आप भी करें ज्योतिर्लिंगों के दर्शन…।

भोपालMar 01, 2022 / 01:17 pm

Manish Gite

भोपाल। महाशिवरात्रि पर हर तरफ उल्लास देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवालयों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं, लेकिन कई श्रद्धालु ऐसे भी हैं, जो मंदिर नहीं पहुंच पाते। विदेशों में भी ऐसे लोग हैं जो भारत में स्थित ज्योतिर्लिंग समेत अन्य मंदिरों के दर्शन ऑनलाइन ही कर रहे हैं।

patrika.com ने महाशिवरात्रि के मौके पर ऐसे श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की लिंक उपलब्ध करा रहा है, जो मंदिर नहीं पहुंच पाते हैं…।

 

 

सबसे पहले करें महाकाल के दर्शन

उज्जैन नगरी में स्थित कालों में काल महाकाल के दर्शन का बड़ा महत्व है। बारह ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख बाबा महाकालेश्वर के दुनियाभर में भक्त मौजूद हैं। उज्जैन जिला प्रशासन समेत मंदिर समिति ने भी महाकाल मंदिर में दर्शन की आनलाइन सुविधा शुरू की है। यहां आप एक क्लिक पर बाबा महाकालेश्वर के गर्भग्रह के दर्शन कर सकते हैं।

यहां करें महाकाल के लाइव दर्शन

 

ऐसे बुक करें टिकट

मंदिर आने से पहले आप विशेष दर्शन के लिए आनलाइन टिकट की भी बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए निशुल्क और सशुल्क भी व्यवस्था की गई है। आप एक क्लिक पर दर्शन की पर्ची बुक कर सकते हैं।

 

online booking


महाकाल मंदिर में हुई आकर्षक साज सज्जा

महाशिवरात्रि के एक दिन पहले से ही महाकाल मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई है। बड़ी संख्या में लोग इस नजारे को देखने और कैमरे में कैद करने के लिए भी पहुंचे थे। देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88e8cq

श्री ओंकारेश्वर लाइव दर्शन

खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर धाम नर्मदा के तट पर स्थित है। यहां भी बड़ी संख्या में लोग बाबा के दर्शन करने के लिए उमड़ते हैं। लेकिन जो लोग यहां नहीं आ पाते उनके लिए भी मंदिर समिति ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है। इसी के साथ यहां के वीडियो भी उपलब्ध हैं।

shriomkareshwar live darshan

 

विशेष दर्शन बुकिंग

ओंकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन दर्शन बुकिंग की भी व्यवस्था की है। यह विशेष दर्शन कुछ शुल्क लेकर किए जा सकते हैं।

omkareshwar Online ticket booking

 

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के करें लाइव दर्शन

महाराष्ट्र के नासिक के पास स्थित त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के भी लाइव दर्शन की व्यवस्था मंदिर के ट्रस्ट ने की है। यहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, इस स्थान पर काल सर्पदोष की पूजा की जाती है।

trimbakeshwar darshan

 

काशी विश्वनाथ में ऑनलाइन बुकिंग और लाइव दर्शन

उत्तर प्रदेश के बनारस में स्थित काशी विश्वनाथ के भी लाइव दर्शन और आनलाइन बुकिंग की व्यवस्था मंदिर न्यास ने की है।

kashivishwanath darshan

 


सोमनाथ के करें लाइव दर्शन

गुजरात राज्य में स्थित सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के भी लाइव दर्शन की व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट ने की है। इस लिंक पर क्लिक कर देश-दुनिया में बैठे श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। somnath live darshan यूट्यूब लाइव

somnath live-darshan

 

somnath1.jpg
यह भी पढ़ें

महाशिवरात्रि का उल्लास, भोजपुर में दूल्हा बने शिव, बड़वाले महादेव में सीएम ने किया अभिषेक

Hindi News / Bhopal / महाशिवरात्रि विशेषः एक क्लिक पर करें ज्योतिर्लिंगों के लाइव दर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.