भोपाल.कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में मंगलवार को 116 आवेदन पहुंचे। यहां शाहजहांनाबाद व्यापारी संघ के सदस्य भी पहुंचे। वे मिलिट्री गेट खुलवाने की मांग लेकर आए थे। उनके कहना था कि गेट बंद है, जिससे उन्हें व अन्य लोगों को घुमकर आना पड़ता है। मिलिट्री गेट के उस तरफ रहने वालों को शाहजहांनाबाद बाजार पहुंचने में […]
भोपाल.
कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में मंगलवार को 116 आवेदन पहुंचे। यहां शाहजहांनाबाद व्यापारी संघ के सदस्य भी पहुंचे। वे मिलिट्री गेट खुलवाने की मांग लेकर आए थे। उनके कहना था कि गेट बंद है, जिससे उन्हें व अन्य लोगों को घुमकर आना पड़ता है। मिलिट्री गेट के उस तरफ रहने वालों को शाहजहांनाबाद बाजार पहुंचने में दो किमी से अधिक लंबाई का चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे वे यहां नहीं आते, उनका कारोबार प्रभावित हो रहा। कलेक्टर ने मिलिट्री एरिया प्रबंधन से चर्चा कर निराकरण का आश्वासन दिया। सुनवाई करने वालों में नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण, एडीएम अंकुर मेश्राम, डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद इकबाल, निधि चौकसे व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। लोगों को आवेदन के आधार पर व्यक्तिगत मुलाकात की गई। उनकी समस्याएं जानकार संबंधित अफसरों को निराकरण के लिए निर्देश दिए। यहां सबसे ज्यादा शिकायत जमीन विवाद की रही। 40 ऐसे आवेदन आए, जिनमें लोगों ने सरकारी रिकॉर्ड में उनकी जमीन की गलत एंट्री की बात कही। इसपर सुधार के लिए संबंधित पटवारी आरआई को जांच कर सुधार के निर्देश दिए। तीन भरण पोषण आदेश की अवमानना के मामले भी पहुंचे। एसडीएम को मामले को दिखाने के लिए कहा गया। रास्ता विवाद के दस आवेदन यहां पहुंचे, जिन्हें निपटाने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए गए। यहां स्कूलों में ज्यादा फीस वसूलने को लेकर भी आवेदन दिया। अवैध कॉलोनी को लेकर भी यहां शिकायत पहुंची।
Hindi News / Bhopal / जनसुनवाई में पहुंचे 116 आवेदन…..शाहजहांनाबाद व्यापारी बोले, मिलिट्री गेट खुलवा दें कलेक्टर सर