भोपाल

मध्य प्रदेश में खुलेंगे 11 नए Ayurvedic college, बनेगा अंतरराष्ट्रीय वैदिक न्यायालय, सीएम ने किया ऐलान

Ayurvedic colleges: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय में आयोजित आरोग्य मेला और राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन किया। उन्होने इस दौरान आयुर्वेद को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की।

भोपालJan 20, 2025 / 06:25 pm

Akash Dewani

Ayurvedic colleges: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को भोपाल स्थित पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय में आयोजित आयुर्वेद पर्व-2025 के अंतर्गत तीन दिवसीय आरोग्य मेला और राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने आयुर्वेद के महत्व, इसकी वैश्विक स्वीकार्यता, और राज्य में इसे बढ़ावा देने के लिए की जा रही योजनाओं पर बात की। उन्होने इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं भी की।

नए आयुर्वेदिक कॉलेज, यूनानी चिकित्सा की शिक्षा हिंदी में

इस दौरान सीएम ने सभा को संबोधित कर कहा कि आयुर्वेद मध्य प्रदेश की प्राचीन परंपरा का हिस्सा है। आज जब पूरी दुनिया आयुर्वेद की ओर आकर्षित हो रही है, राज्य इसे आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में 56 सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इनमें 11 नए कॉलेजों को जोड़ने की योजना है, जिससे यह संख्या 67 हो जाएगी। इन नए कॉलेजों को भारत सरकार और राज्य सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत, एक ही विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्स पढ़ाने की अनुमति दी गई है। सीएम ने कहा कि यूनानी चिकित्सा की शिक्षा अब हिंदी में भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
एमपी में किसान की कलाकारी, 8 तरह के अनाज से बना दिया पीएम मोदी-ट्रंप का चित्र

महाकुंभ 2028 के दौरान आयुर्वेद पर्व

सीएम ने घोषणा की कि उज्जैन में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद से जुड़े संस्थानों को उज्जैन में भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। उज्जैन महाकुंभ 2028 के दौरान आयुर्वेद पर्व आयोजित करने की भी योजना है। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान और अंतरराष्ट्रीय वैदिक न्यायालय बनाने की घोषणा की, जो सम्राट विक्रमादित्य की न्याय परंपरा पर आधारित होगा। महाकुंभ की तैयारियों के मद्देनजर उज्जैन के विकास की दिशा में सीएम ने कहा कि हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन का विकास किया जाएगा। सभी आचार्य, संत, अखाड़ों, और आयुर्वेद में विश्वास रखने वाले संस्थानों को भूमि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
सुहागरात के बाद सास ने कर दिया बहू की वर्जिनिटी पर सवाल, जानें पूरा मामला

आयुर्वेद में पैरामेडिकल और नर्सिंग कोर्स

आयुर्वेद के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री ने पैरामेडिकल और नर्सिंग कोर्स शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवा अवधि को 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया गया है। साथ ही, आयुर्वेदिक क्लीनिक और नर्सिंग होम का पंजीयन अब आयुष विभाग करेगा, जिससे प्रशासनिक दिक्कतें कम होंगी।

Hindi News / Bhopal / मध्य प्रदेश में खुलेंगे 11 नए Ayurvedic college, बनेगा अंतरराष्ट्रीय वैदिक न्यायालय, सीएम ने किया ऐलान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.