भोपाल

108 एंबुलेंस में थर्मामीटर तक नहीं

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जांच रिपोर्ट से हुआ खुलासा

भोपालFeb 12, 2019 / 01:35 am

Sumeet Pandey

108 एंबुलेंस में थर्मामीटर तक नहीं

भोपाल. प्रदेशभर में चलाई जा रहीं जिकित्जा हेल्थ केयर की 108 एंबुलेंस में मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, पल्स व टेंप्रेचर आदि की जांच नहीं हो पा रही है। यह हाल प्रदेश की ज्यादातर एंबुलेंस का है। गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हर जिले में एक एएलएस एंबुलेंस है, लेकिन कई में वेंटिलेटर बंद हैं। यह हाल तब है, जब प्रदेश सरकार एंबुलेंस संचालन करने वाली जिकित्जा हेल्थ केयर लिमिटेड (जेडएचएल) को प्रति एंबुलेंस हर महीने 2 से 3 लाख रुपए दे रही है। यह खुलासा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की एक जांच रिपोर्ट से हुआ है। एनएचएम ने सभी एंबुलेंस की जांच कर उनमें पाई गई कमियों की सूची तैयार की है। इस रिपोर्ट अनुसार ज्यादातर एंबुलेंस में जीवन रक्षक उपकरण या तो नहीं है या खराब पड़े हुए हैं। पायलट व ईएमटी (प्रशिक्षित स्टाफ) वाली इन एम्बुलेंस में ब्लड प्रेशर इंस्टूमेंट, ग्लूकोमीटर और व्हीलचेयर तक नहीं हैं। लाइफ सपोर्ट उपकरण नहीं होने से अब इन एम्बुलेंस में मरीजों को ढोने का काम किया जा रहा है।
ये हैं महत्वपूर्ण उपकरण

ग्लूकोमीटर: शुगर जांचने वाले ग्लूकोमीटर कई एंबुलेंस में नहीं।
ऑक्सीजन सिलेंडर: इनके नहीं होने से जान बचाना मुश्किल।
बीपी इंस्टूमेंट: इस उपकरण से ही मरीज की स्थिति पता चलती है।
व्हील चेयर : नई एम्बुलेंस में व्हील चेयर के लिए जगह भी नहीं है।
सक्शन मशीन : मरीज के गले से कफ या जमा खून निकालने में इसकी जरूरत होती है। पर नहीं है।
नेब्यूलाइजर: श्वांस के मरीजों को जरूरत होती है, पर नहीं है।
निडिल डिस्ट्रॉयर: निडिल डिस्ट्रॉय करने के लिए न तो कंपनी ने यह मशीन दी और न ही पॉली बैग।
डिलेवरी किट: गर्भवती महिलाओं की कई बार रास्ते में ही प्रसव हो जाता है। इसके बाद भी एम्बुलेंस में डिलेवरी किट तक नहीं रखी गई।
 

आए दिन खराब हो जाती है एम्बुलेंस
मिसरोद क्षेत्र की एम्बुलेंस लंबे समय से कंडम है। करोंद, कोलार की गाडिय़़ां भी आए दिन खराब हो जाती हैं। न तो इनके स्थान पर नई एम्बुलेंस खरीदी जा रही हैं, न ही बैकअप में गाडिय़ां।
 

कहां क्या कमी मिली
दतिया – एमपी02एवी6345- ग्लूकोमीटर, सक्शन डिवाइस, मल्टीपैरा मॉनीटर, पोर्टेबल वेंटीलेटर
दतिया – एमपी02एवी5646-ग्लूकोमीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, बीपी मशीन, थर्मामीटर, अंबुबैग
छतरपुर – एमपी02 एवी6649-ग्लूकोमीटर, सक्शन डिवाइस, थर्मामीटर
(रिपोर्ट में अन्य जिलों की एंबुलेंस का भी विवरण है)
सभी एंबुलेंस में दवाएं एवं उपकरण पर्याप्त हैं। जिन उपकरणों को बदलना है उसकी प्रक्रिया जारी है। नए उपकरणों के लिए सीएमएचओ से कहा गया है।
-जितेंद्र शर्मा, प्रोजेक्ट हेड, जिकित्जा हेल्थ केयर

Hindi News / Bhopal / 108 एंबुलेंस में थर्मामीटर तक नहीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.