भोपाल

101 लोगों ने blood donation से दिया पैगाम, छोटी सी पहल बचा सकती है किसी की जिंदगी

101 लोगों ने blood donation से दिया पैगाम, छोटी सी पहल बच सकती है किसी की जिंदगी

भोपालOct 27, 2024 / 12:53 pm

शकील खान

101 लोगों ने blood donation से दिया पैगाम, छोटी सी पहल बच सकती है किसी की जिंदगी

भोपाल। सकलैनी समाज ने हजरत शाह सकलैन मियां हुजुर के योमे विलादत (जन्म दिन) पर blood donation किया। इसमें समाज के 101 लोगों ने हिस्सा लिया। रक्तदान के जरिए ये पैगाम दिया कि आपकी छोटी सी पहल किसी की जिंदगी बचा सकती है। इस मौके पर देश और दुनिया में अमनों सुकून के लिए दुआ की गई।
अशोका गार्डन 80 फिट रोड िस्थति सकलैनी चौराहे शुक्रवार को यह कार्यक्रम हुआ। समाज के मुबीन सकलैनी ने बताया कि हर साल यह आयोजन होता है। रक्तदान शिविर के साथ ही बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को सामग्री बांटी गई। रक्तदान में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। इस मौेक पर समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Hindi News / Bhopal / 101 लोगों ने blood donation से दिया पैगाम, छोटी सी पहल बचा सकती है किसी की जिंदगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.