भोपाल

यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! 12 से 24 फरवरी के बीच निरस्त की गई ये 10 ट्रेनें, कई के रूट बदले, देखें लिस्ट

मेगा ब्लॉक का काम चलने के कारण कई स्पेशल और एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया गया है। साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किये गए हैं।

भोपालFeb 14, 2023 / 11:04 am

Faiz

यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! 12 से 24 फरवरी के बीच निरस्त की गई ये 10 ट्रेनें, कई के रूट बदले, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश के अलग अलग शहरों से रेल यात्रा करने वालों के लिए काम की खबर है। सूबे में मेगा ब्लॉक का काम चलने के कारण कई स्पेशल और एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया गया है। साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किये गए हैं। आपको बता दें कि, रतलाम रेल मंडल में मेगा ब्लॉक का काम चलने के कारण भारतीय रेलवे की ओर से 10 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके साथ ही, इंदौर – देवास-उज्‍जैन खंड में दोहरीकरण के कार्य के चलते भी फैसला लिया गया है।


ये ट्रेनें की गईं रद्द

– इंदौर से चलने वाली गाड़ी नंबर 19303 इंदौर – भोपाल स्‍पेशल ट्रेन को 11 से 22 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– इंदौर से चलने वाली गाड़ी नंबर 22984 इंदौर – कोटा – एक्‍सप्रेस ट्रेन को 11 से 23 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– कोटा से चलने वाली गाड़ी नंबर 22983 कोटा – इंदौर एक्‍सप्रेस ट्रेन को 11 से 23 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– भोपाल से चलने वाली गाड़ी नंबर 09200 भोपाल – उज्‍जैन स्‍पेशल ट्रेन को 12 से 23 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– भोपाल से चलने वाली गाड़ी नंबर 19304 भोपाल – इंदौर एक्‍सप्रेस ट्रेन को 12 से 23 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी नंबर 09199 उज्‍जैन – भोपाल स्‍पेशल ट्रेन को 12 से 23 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी नंबर 19323 डॉ. अम्‍बेडकर नगर – भोपाल एक्‍सप्रेस ट्रेन को 18 से 23 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19340 भोपाल-दाहोद एक्‍सप्रेस ट्रेन को 18 से 23 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– भोपाल से चलने वाली गाड़ी नंबर 19324 भोपाल – डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस ट्रेन को 19 से 24 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– दाहोद से चलने वाली गाड़ी नंबर 19339 दाहोद – भोपाल एक्‍सप्रेस ट्रेन को 19 से 24 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।

 

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना के टैंक की टेस्टिंग के दौरान हादसा : रिवर्स फायर होने से कर्मचारी को लगा 22 किलो बम का गोला, हालत गंभीर


ये ट्रेनें आंशिक निरस्त की गईं

– 10 से 23 फरवरी 2023 तक रीवा से चलने वाली गाड़ी नंबर 11703 रीवा – डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैन से डॉ अम्‍बेडकर नगर के मध्य निरस्त रहेगी।
– 10 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी नंबर 11704 डॉ. अम्‍बेडकर नगर – रीवा एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी और डॉ अम्‍बेडकर नगर से उज्जैन के बीच।

 

यह भी पढ़ें- यात्रियों के लिए खुशखबरी : भारतीय रेलवे ने किया ट्रेन का विस्तार, होली स्पेशल ट्रेन भी चलेगी


आंशिक निरस्त रहेगी

– 18 से 22 फरवरी 2023 तक जबलपुर से चलने वाली गाड़ी नंबर 22192 जबलपुर – इंदौर ओवरनाइट एक्‍सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा मक्सी से इंदौर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
– 18 से 22 फरवरी 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी नंबर 18234 बिलासपुर – इंदौर नर्मदा एक्‍सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैन से इंदौर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
– 19 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी नंबर 22191 इंदौर – जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी और इंदौर से मक्सी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
– 19 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी नंबर 18233 इंदौर – बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी और इंदौर से उज्जैन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

Hindi News / Bhopal / यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! 12 से 24 फरवरी के बीच निरस्त की गई ये 10 ट्रेनें, कई के रूट बदले, देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.