ये ट्रेनें की गईं रद्द
– इंदौर से चलने वाली गाड़ी नंबर 19303 इंदौर – भोपाल स्पेशल ट्रेन को 11 से 22 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– इंदौर से चलने वाली गाड़ी नंबर 22984 इंदौर – कोटा – एक्सप्रेस ट्रेन को 11 से 23 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– कोटा से चलने वाली गाड़ी नंबर 22983 कोटा – इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन को 11 से 23 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– भोपाल से चलने वाली गाड़ी नंबर 09200 भोपाल – उज्जैन स्पेशल ट्रेन को 12 से 23 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– भोपाल से चलने वाली गाड़ी नंबर 19304 भोपाल – इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन को 12 से 23 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– उज्जैन से चलने वाली गाड़ी नंबर 09199 उज्जैन – भोपाल स्पेशल ट्रेन को 12 से 23 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी नंबर 19323 डॉ. अम्बेडकर नगर – भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को 18 से 23 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को 18 से 23 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– भोपाल से चलने वाली गाड़ी नंबर 19324 भोपाल – डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन को 19 से 24 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
– दाहोद से चलने वाली गाड़ी नंबर 19339 दाहोद – भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को 19 से 24 फरवरी 2023 के बीच रद्द किया गया है।
ये ट्रेनें आंशिक निरस्त की गईं
– 10 से 23 फरवरी 2023 तक रीवा से चलने वाली गाड़ी नंबर 11703 रीवा – डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैन से डॉ अम्बेडकर नगर के मध्य निरस्त रहेगी।
– 10 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी नंबर 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर – रीवा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी और डॉ अम्बेडकर नगर से उज्जैन के बीच।
यह भी पढ़ें- यात्रियों के लिए खुशखबरी : भारतीय रेलवे ने किया ट्रेन का विस्तार, होली स्पेशल ट्रेन भी चलेगी
आंशिक निरस्त रहेगी
– 18 से 22 फरवरी 2023 तक जबलपुर से चलने वाली गाड़ी नंबर 22192 जबलपुर – इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा मक्सी से इंदौर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
– 18 से 22 फरवरी 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी नंबर 18234 बिलासपुर – इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैन से इंदौर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
– 19 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी नंबर 22191 इंदौर – जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी और इंदौर से मक्सी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
– 19 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी नंबर 18233 इंदौर – बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी और इंदौर से उज्जैन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।