भोपाल। बढ़ती उम्र और हार्मोनल चेंजेस के साथ ही ऑइली स्किन में पोर्स में आयल इकट्ठा हो जाने के कारण ब्लैक हेड्स की प्रॉब्लम आम होती है। ऐसी त्वचा को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। ब्यूटी एक्सपर्ट शिखा बता रही हैं ब्लैक हेड्स दूर करने के 10 आसान घरेलू उपाय। * 2-2 चम्मच हल्दी पाउडर और पुदीने के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें। इससे 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। * 1-1 चम्मच गुलाब जल और नमक मिलाकर ब्लैक हेड्स पर लगाकर हल्की मसाज करें। 10 मिनट बाद धो लें। * आधा कप पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें। इससे 5-8 मिनट तक ब्लैक हेड्स पर मसाज करें और सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें। * एक चम्मच दालचीनी पाउडर में 1-1 चम्मच नींबू का रस और हल्दी मिलाकर इससे चहेरे की मसाज करें और 5 मिनट बाद चेहरा धो लें। * 1 चम्मच शक्कर और चुटकी भर नमक मिलाएं। इसे ब्लैक हैड्स पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 5 मिनट बाद गीले कॉटन से साफ कर लें। * नींबू का रस ब्लैक हेड्स पर लगाकर मसाज करें। दो मिनट बाद इस पर नमक लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। * एक चम्मच शहद से ब्लैक हेड्स पर 5-10 मिनट मसाज करें। फिर चेहरा धो लें। * चम्मच बेसन में 2 चम्मच दूध और चुटकी भर नमक मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे ब्लैक हेड्स पर लगाए और 10 मिनट के बाद रगड़कर साफ कर लें। * आधा चम्मच दही में जरा सी काली मिर्च पाउडर डालकर मिला लें। इसे ब्लैक हेड्स पर हल्की मसाज करें। 10 मिनट बाद धो लें। * दो चम्मच सूजी में दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे ब्लैक हेड्स पर 10 मिनट तक मसाज करें फिर चेहरा धो लें।