देश-दुनिया की तरह मध्यप्रदेश में भी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ आम बात है। खास तौर पर स्कूल आती जाती छात्राएं मजनुओं के निशाने पर रहती हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने और आत्मरक्षा के लिए एमपी के सरकारी स्कूलों की छात्राओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण योजना चलाई जा रही है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना में प्रदेश में 1 लाख 50 हजार छात्राओं को जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जूडो कराटे के दांव पेंच सीखनेवाली छात्राओं का आत्म-विश्वास बढ़ गया है।उनकी आत्म सुरक्षा की भावना और सशक्त हो गई है।
यह भी पढ़ें: एमपी में चौड़ी होगी तीन जिलों को जोड़नेवाली सड़क, 4 लेन को मिली मंजूरी
रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण योजना में 15245 सरकारी स्कूलों की 80466 छात्राओं को जूडो कराटे में प्रशिक्षित किया गया। इसी के साथ 207 कस्तूरबा गांधी स्कूलों और 324 नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास की 70450 छात्राओं को भी आत्म सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिलाया गया।
रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण योजना में 15245 सरकारी स्कूलों की 80466 छात्राओं को जूडो कराटे में प्रशिक्षित किया गया। इसी के साथ 207 कस्तूरबा गांधी स्कूलों और 324 नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास की 70450 छात्राओं को भी आत्म सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिलाया गया।
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जूडो-कराटे का प्रशिक्षण क्लास 1 से लेकर क्लास 8 तक की छात्राओं को दिया गया है। इसके लिए स्कूलों को प्रशिक्षण राशि भी दी गई है।