भोजपुरी

बबीता जी से ज्यादा ग्लैमरस है ‘तारक मेहता’ की ये एक्ट्रेस, पत्रकार पोपटलाल को बना चुकी है अपना दीवाना

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) में कैमियो रोल कर चुकी एक्ट्रेस आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही वो अपने खूबसूरत फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं, जो उनके फैंस को भी बेहद पसंद आती हैं.

Mar 09, 2022 / 05:17 pm

Vandana Saini

बबीता जी से ज्यादा ग्लैमरस है ‘तारक मेहता’ की ये एक्ट्रेस, पत्रकार पोपटलाल को बना चुकी है अपना दीवाना

सब टीवी पर आने वाला सबसे फेमस और पसंदीदा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) लोगों के घरों में और दिलों में अपनी अलग जगह बना चुका है. शो को और शो के किरदारों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा शो के काफी किरदार ऐसे हैं, जो बचपन में नजर आए थए, लेकिन आज उनको देखा जाए तो पहचान पाना काफी मुश्किल होता है.
आज हम आपको शो की एक ऐसी ही क्यूट एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शो में कैमियो रोल प्ले कर चुकी हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. आज हम आपको एक्ट्रेस आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) के बारे में बताने जा रहे हैं. आराधना शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी जबरदस्त फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें

‘नाच-गाना छोड़ दूंगी 1 आदमी बस ये बोल दे कि वो अपनी कमाई देगा मेरे घर में’, जब लाइव शो में फूटा था सपना चौधरी का गुस्सा

आराधना शर्मा का चाहने वाले लाखों की संख्या में हैं, जो उनको इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. आराधना शर्मा शर्मा का इंस्टाग्राम उनकी बोल्ड फोटो वीडियो से भरा पड़ा है. आराधना शर्मा ने काफी लंबे समय तक TMKOC में काम किया है. शो में उनके शानदार अभिनय को काफी पसंद भी किया गया था.
इसके अलावा आराधना शर्मा ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में भी मीडिया से बात की थी. अपने एक इंटरव्यू के दौरान आराधना शर्मा ने बताया था कि ‘कास्टिंग के लिए मैंने एक शख्स से मुलाकात की थी और जब हम दोनों स्‍क्रिप्‍ट पर बात कर रहे थे, तब कास्टिंग डायरेक्‍टर ने मुझे छूने की कोशिश की, जिससे में काफी असहज हो गई थीं’.
उन्होंने आगे बताया कि ‘इसके बाद मैंने उसे धक्‍का दिया और कमरे से बाहर निकल गई’. आराधना ने बताया था कि ‘उस समय वो केवल 20 साल की थी’. वो बताती हैं कि इस घटना का उनके दिलोदिमाग पर बहुत गहरा असर हुआ था. बता दें कि आराधना शर्मा ‘स्प्लिट्सविला’ के अलावा ‘अलादीन- नाम तो सुना ही होगा’ में सुल्‍ताना का रोल प्ले कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें

चंद सेकंड में 30 साल के इस लड़के ने बदल डाली सबकी सोच, सोनू निगम को भी खड़े होकर बजानी पड़ी थी ताली

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / बबीता जी से ज्यादा ग्लैमरस है ‘तारक मेहता’ की ये एक्ट्रेस, पत्रकार पोपटलाल को बना चुकी है अपना दीवाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.