scriptसच्ची घटना पर आधारित रवि किशन की फिल्म ‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ हुई रिलीज, 100 साल पुरानी है कहानी | Ravi Kishan film 1922 Pratiksha Chauri Chaura released | Patrika News
भोजपुरी

सच्ची घटना पर आधारित रवि किशन की फिल्म ‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ हुई रिलीज, 100 साल पुरानी है कहानी

Ravi Kishan Film 1922 Pratikaar Chauri: गोरखपुर के बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन पिछले काफी समय से अपनी फिल्म ‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ को लेकर चर्चा में थे। इस फिल्म में क्या खास है आइए जानते हैं।

Jul 02, 2023 / 03:07 pm

Adarsh Shivam

Ravi Kishan film 1922 Pratiksha Chauri Chaura released

गोरखपुर के बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन

Ravi Kishan Film 1922 Pratikaar Chauri: हिंदी, भोजपुरी, साउथ समेत अन्य भारतीय भाषाओं की सैकड़ों फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता और संसद रवि किशन अब देशभक्ति से सराबोर नई फिल्म लेकर आए हैं, जिसका नाम 1922 प्रतिकार चौरी चौरा है। यह फिल्म 30 जून को देश भर में थिएटरों में रिलीज हुई है।
इस फिल्म का केंद्र बिंदु यूपी में गोरखपुर के पास स्थित चौरी चौरा स्टेशन है। जहां से रवि किशन सांसद हैं। यह फिल्म आजादी की लड़ाई के दौरान घटित सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म साल 1922 प्रतिकार चौरी चौरा उत्तरप्रदेश के गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या के साथ-साथ उस ऐतिहासिक घटना के मूल स्थान पर भी शूट हुई है, ताकि फिल्म का जीवंत प्रदर्शन हो सके।
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया था
इस फिल्म में रवि किशन के साथ ममता जेठवानी, अनिल नागरथ, अशोक वोटिया, अनुराधा सिंह की भी अहम भूमिकाएं हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया था। हर बार की तरह रवि किशन इस फिल्म में अपनी भूमिकाओं से सबको आकर्षित करते नजर आ रहे हैं।
स्वतंत्रता संग्राम की कहानियों पर फुल फ्लेज रवि किशन की बनी है पहली फिल्म है इस वजह से वे इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड भी हैं और अपने फैंस व देशभक्तों से उन्होंने इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील भी की है।
फिल्म को लेकर रवि किशन पहले ही कह चुके हैं कि फिल्म की शूटिंग करना उनके लिए काफी चैलेंजिंग था। क्योंकि 100 साल पहले हुई घटनाओं को पर्दे पर उतारना कोई आसान काम नहीं है। आपको बता दें कि फिल्म का निर्माण और निर्देशन अभिक भानु ने किया है।
यह भी पढ़ें

‘मैं आज मर जाऊंगा’, मेरे मौत के जिम्मेदार पवन सिंह और उनके भाई विशाल, दीपक और विक्की हैं, जानें पूरा मामला

वही रवि किशन के पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि यह फिल्म रवि किशन देशवासियों को समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए बेहद मेहनत की और तब जाकर सच्ची घटना की हकीकत को पर्दे पर उतारने में वह कामयाब रहे हैं। इसलिए इस फिल्म को जरूर देखें। यह देशभक्ति से ओतप्रोत है और आज देशवासियों के समक्ष ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन जरूरी है।

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / सच्ची घटना पर आधारित रवि किशन की फिल्म ‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ हुई रिलीज, 100 साल पुरानी है कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो