हाल में रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में रानी चटर्जी स्नेहा पंत और केके के गाने ‘ऐ दिल दिल की दुनिया में’ पर लिप सिंक करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में रानी के चहरे पर काफी उदासी नजर आ रही है, जो फैंस को ये जानने के लिए मजबूर कर रही है कि आखिर रानी को हुआ क्या है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रानी कैप्शन में लिखती हैं ‘हमको ये मालुम ना था प्यार भी एक समझौता है’. वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है. साथ ही फैंस कमेंट्स कर उनसे जानना भी चाहते हैं वो क्यों उदास हैं.
वहीं कुछ लोग गाने में रानी के लिप सिंक देख उनके बॉलीवुड में जाने के कयास लगा रहे हैं, तो कोई उनको इस अंदाज की तारीफ कर रहा है. वहीं अगर रानी चटर्जी के काम के बारे में बात करें तो वो जल्द ही हिंदी गाने में नजर आने वाली हैं, जिसकी जानकारी देते हुए रानी चटर्जी ने अपने लुक की कुछ फोटो भी शेयर की थी. इसके अलावा भी रानी ने कई रील्स शेयर की है, जिनको फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने करीबन 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
इसके अलावा वो कई भोजपुरी गानों में भी नजर आ चुकी हैं. बता दें कि रानी चटर्जी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में साल 2003 में एक्टर और सांसद मनोज तिवारी के साथ भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा’ वाला से डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने ‘मस्तराम’ से अपना डिजिटल डेब्यू किया था. इसके अलावा अब वो जल्द ही दूसरी वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. इसकी शूटिंग में काफी व्यस्त चल रही हैं. इतना ही नहीं रानी चटर्जी ने इंडस्ट्री के अलावा हाल में कांग्रेस का दामन थामकर राजनीति की दुनिया में भी कदम रख दिया है.