उनका कहना है कि गूगल पर अपने बारे में जो खबरें वो पढ़ती हैं उनमें उनकी गलत उम्र बताई जा रही है. उन्होंने स्टोरी साझा करते हुए लिखा कि ‘गूगल पर अपनी उम्र को देखर खबरें देखती हूं, लेकिन हैरान हूं. मीडिया वाले थोड़ा होमवर्क करके खबर क्यों नहीं लिखते. गूगल के हिसाब से मेरी उम्र 42 साल है और मैं इस बात को साफ कर दूं कि गूगल मेरी उम्र गलत बता रहा है. मेरी उम्र 52 साल है अभी 30 मार्च को मैंने अपनी मां का 50वां जन्मदिन मनाय. मैं अपनी मां से भी दो साल बड़ी हूं, जिन एक्ट्रेस के साथ मेरी उम्र को लेकर खबरें बना रहे हैं वो सब दूध पीती बच्चियां हैं. आगे से खबर में 52 बताएं. सत्यमेवजयते’.
यह भी पढ़ें
Govinda के सुपरहिट गाने ‘तुम तो धोखेबाज हो’ का भोजपुरी वर्जन लोगों के बीच मचा रहा धूम, क्या आपने सुना?
रानी चटर्जी की इस पोस्ट में गूगल के लिए उनका गुस्सा साफ नजर आ रहा है. इसके अलावा रानी चटर्जी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं. वो अपना ज्यादातर समय वर्कआउट में बिताती है और जिम में अच्छा खासा पसीना बहाती हैं. हाल में फैंस उनकी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी हैरान है. जी हां, रानी चटर्जी ने अपना करीबन 15 किलो वजन घटाया है, जो पहले 80 किलो था उसको वो जिम में पसीना बहा कर और कड़ी मेहनत से 65 पर लेकर आईं हैं, जिसे बाद फैंस उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं. वो अक्सर ही अपने वर्कआउट वाले फोटो-वीडियो अपने फैंस के साथ भी साझा करती रहती हैं.