मोनालिसा के इस दिलकश अंदाज और धांसू लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस बात का अंदाजा उनकी फोटो पर आने वाले लगातार लाइक्स और कमेंट्स से लगाया जा सकता है. फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. मोनालिसा ने अपनी इन स्टनिंग फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘Had A blast Last Night…’. मोनालिसा की ये फोटो शो के दौरान की हैं, जब उन्होंने अपने धमाकेदार डांस से स्टेज पर परफॉर्म किया था. मोनालिसा की फैन फॉलोइंग के बारे में बात करें तो भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा हिंदी सिनेमा जगत में भी उन्होंने अपने अभिनय से काफी नाम बनाया है.
मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु , बंगाली और ओड़िया फिल्मों में भी अपनी लाजवाब अभिनय का जादू दिखाया है. इसके अलावा उन्होंने कई हिंदी गानों के म्यूजिक एल्बम्स में भी काम किया है. फैंस उनकी हर एक अदा और अंदाज के कायल हैं. मोनालिसा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया था कि उनको हमेशा से ही नेगेटिव किरदार निभाना चाहती थी, जो उन्होंने टीवी शो ‘नमक इश्क का’ और ‘नजर’ में निभाया है, जिसके बाद उन्होंने ये भी कहा था कि उनका ड्रिम रोल निभाना पूराना हुआ. दर्शकों ने भी मोना के इन किरदारों को काफी प्यार दिया और आने वाले समय में भी जारी रहेगा.
फिलहाल इन दिनों वो टीवी शो के अलावा अपनी कुछ आने वाली फिल्मों की शूटिंग के लिए डेट्स को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं. बता दें कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा विश्वास है. उनका जन्म 21 अक्टूबर 1982 को कोलकाता पश्चिम बंगाल में एख बंगली परिवार में हुआ था. मोनालिसा ने अपनी पढ़ाई के साथ ही अपने मोडलिंग के करियर की शुरूआत कर दी थी. मोना ने साल 1997 में फिल्म ‘जयते’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म में उनका किरदार काफी छोटा था, लेकिन काफी पसंद किया गया था.