गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. खेसारी लाल और अक्षरा सिंह जब भी कोई गाना लेकर आते हैं वो हिट ही जाते हैं. दोनों का ये गाना होली पर आधारित है. गाने में आपको काफी रंग और दोनों का अलग अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा, जो आप सभी को बेहद पसंद आएगा. खेसारी लाल और अक्षरा सिंह के इस धमाकेदार गाने पर अब तक 6,144,236 व्यूज आ चुके हैं, जो समय के साथ बढ़ते जा रहे हैं. इसके अलावा भी आने वाले समय में दोनों के साथ में काफी गाने आने वाले हैं, जिनके बारे में एक्टर और एक्ट्रेस सोशल मीडिया के माझ्य में बताते रहते हैं.
यह भी पढ़ें